PB Fintech Share: पीबी फिनटेक के शेयरों में आज 6 नवंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ 1681.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद पीबी फिनटेक के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 76,916 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,966 रुपये और 52-वीक लो 700.05 रुपये है।
कैसे रहे PB Fintech के तिमाही नतीजे
पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में हाई ग्रोथ के कारण लगातार चौथी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इसकी ऑपरेशनल इनकम सालाना 44% बढ़कर 1167 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 51 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने तिमाही के दौरान हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में 69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और कुल बीमा प्रीमियम कलेक्शन 5450 करोड़ रुपये रहा। इस बीच, पीबी फिनटेक के क्रेडिट बिजनेस में रेवेन्यू में गिरावट देखी गई, जबकि इसका लोन डिसबर्सल फ्लैट रहा, जिसका कारण उसने सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड क्रेडिट के बीच प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव को बताया।
PB Fintech के शेयरों पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने PB फिनटेक के शेयर पर 1375 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘इक्वल-वेट’ कॉल जारी किया है। फर्म ने कहा कि PB फिनटेक ने मजबूत रेवेन्यू मोमेंटम दिखाना जारी रखा है, रेवेन्यू और एडजस्टेड EBITDA दोनों उनके अनुमानों से आगे निकल गए हैं। तिमाही आधार पर एडजस्टेड EBITDA मार्जिन स्थिर रहा, जो लगातार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस का संकेत देता है। हालांकि वैल्यूएशन महंगा लगता है। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि मजबूत रेवेन्यू स्टॉक को नियर-टर्म सपोर्ट प्रदान कर सकता है।
PB Fintech के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में PB फिनटेक के शेयरों में 30 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक स्टॉक ने 109 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 131 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले दो सालों में इसने 344 फीसदी का मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।