Oil India share: ऑयल इंडिया के शेयरों में आज 6 नवंबर को करीब 6 फीसदी से अधिक की मजबूत तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.01 फीसदी की बढ़त के साथ 525.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 464 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 85,461 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में ऑयल इंडिया के शेयरों में 153% की शानदार तेजी आई है।
कैसे रहे Oil India के तिमाही नतीजे
जुलाई-सितंबर तिमाही में पब्लिक सेक्टर की कंपनी ऑयल इंडिया ने 2,069 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 640 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही के दौरान रेवेन्यू में सालाना आधार पर 8% की गिरावट आई और यह 8136 करोड़ रुपये पर आ गया।
मोतीलाल ओसवाल और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने 1667.7 करोड़ रुपये से 2123.2 करोड़ रुपये के बीच नेट प्रॉफिट की उम्मीद की थी, जबकि रेवेन्यू का अनुमान 5,587.2 करोड़ रुपये से 5,977 करोड़ रुपये के बीच था।
ऑयल इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही से 25 फीसदी बढ़कर 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि तक 1834 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.6% घटकर 5246.2 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का EBITDA भी पिछली तिमाही से 11.5% घटकर 2,183.2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मार्जिन 46.3% से घटकर 41.6% रह गया।
Oil India ने किया डिविडेंड का ऐलान
ऑयल इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरधारकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर को तय किया गया है। इसके अतिरिक्त, ऑयल इंडिया ने कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए दो नए ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया, जिसमें पहला हिंदुस्तान वेस्ट ट्रीटमेंट के साथ और दूसरा GPS रिन्यूएबल्स और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के सहयोग से है। इसके अलावा, ऑयल इंडिया कथित तौर पर ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) के तहत नागालैंड में एक्सप्लोरेशन शुरू करने के लिए तैयार है, नागालैंड को छोड़कर इसके 30 ब्लॉकों में ड्रिलिंग चल रही है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।