Avenue Supermarts Q4 Results: राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 12,393 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 में यह 10,337 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि मार्च 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.6 प्रतिशत बढ़कर 604 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 505 करोड़ रुपये था।
EBITDA पिछली साल की समान तिमाही से 20.2 प्रतिशत बढ़कर 940 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 782 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन, मार्च 2023 तिमाही के जैसे ही 7.6 प्रतिशत पर स्थिर रहा।
FY24 में कितना मुनाफा और रेवेन्यू
एवेन्यू सुपरमार्ट्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर उसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.4 प्रतिशत बढ़कर 49,533 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 41,833 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत बढ़कर 2,695 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 2,556 करोड़ रुपये था। वहीं EBITDA सालाना आधार पर 12 प्रतिशत के इजाफे के साथ 4,099 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 3,659 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 8.3 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 8.7 प्रतिशत था।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स, D-Mart रिटेल चेन का संचालन करती है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2024 तिमाही के दौरान उसने 24 नए स्टोर खोले। वहीं वित्त वर्ष 2024 में नए 41 स्टोर एड किए।