दूसरी तिमाही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के नतीजे शानदार रहे हैं। इस अवधि में कंपनी की आय 51 फीसदी और मुनाफा 76 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन भी 9.6 फीसदी से बढ़कर 18.5 फीसदी पर रहा है। दूसरी तिमाही तक कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 40 हजार करोड़ रही है। इस डिफेंस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 76 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 585 करोड़ रुपये रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 51 फीसदी बढ़कर 2,757 करोड़ रुपये पर रही है। इस तिमाही में कंपनी का एबिटडा पिछले वर्ष की समान अवधि के 176 करोड़ रुपये से बढ़कर 510 करोड़ रुपये पर रहा है।
नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े कंपनी के CMD संजीव सिंघल। इस बातचीत में संजीव सिंघल ने कहा कि FY25 में 10-12 फीसदी मार्जिन बरकरार रहने की उम्मीद है। डिलीवरी समय पर रहने से मार्जिन को सपोर्ट मिला है। कुछ ऑर्डर की डिलीवरी समय से पहले रहने से फायदा मिला है। कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 38,000 करोड़ रुपए है। 6 में से 5 सबमरीन की डिलीवरी कर चुके हैं। दिसंबर तक आखिरी सबमरीन की डिलीवरी करेंगे। 3 और सबमरीन के ऑर्डर को लेकर चर्चा जारी है। 4 Destroyer में से 3 की डिलीवरी हो चुकी है। दिसंबर तक अंतिम Destroyer सप्लाई करेंगे। Frigates की डिलीवरी दिसंबर से शुरू करेंगे। 31 छोटे जहाजों की सप्लाई के ऑर्डर हैं। फिलहाल 11 सबमरीन, 10 वॉरशिप बनाने की क्षमता है। हाल ही में 17 एकड़ के प्लॉट का अधिग्रहण किया गया है। न्हावा शेवा प्लॉट को भी डेवलप किया जा रहा है।
बुधवार के कारोबार में मझगांव डॉक के शेयर में तेज उछाल देखने को मिला, जिसमें एनएसई पर शेयर 3.10 फीसदी उछलकर 4,327.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 4,283 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक इस साल अब तक इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 86.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसने बेंचमार्क सेंसेक्स को पीछे छोड़ दिया है। सेंसेक्स ने इस अवधि में सिर्फ 10.76 फीसदी रिटर्न दिया है।