Stock Radar: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति, यह कुछ समय में स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी और दिन के दूसरे हाफ में मार्केट ने शानदार वापसी की। इंट्रा-डे के निचले स्तर से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी आई और रेड जोन से रिकवर करते हुए ग्रीन जोन में बंद हुए।
निफ्टी 50 मंगलवार को 0.91% फीसदी की बढ़त के साथ 24,213.30 और सेंसेक्स 0.88% फीसदी के उछाल के साथ 79,476.63 पर बंद हुआ था। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।
अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट बढ़त के साथ खुल सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे मंगलवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अपोलो अस्पताल्स एंटरप्राइज, आधार हाउसिंग फाइनेंस, जिंदल स्टील एंड पावर, ब्लू स्टार, चंबल फर्टिलाइजर्स, डेल्टा कॉर्प, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, गांधीधर ऑयल रिफाइनरी, GE पावर इंडिया, गुजरात पिपावव पोर्ट, ग्रेन्युल्स इंडिया, गुजरात गैस, JB केमिकल्स, JK लक्ष्मी सीमेंट, राइट्स, सोनेट सॉफ्टवेयर, टीमलीज सर्विसेज, थांगामयील ज्वेलरी, और ट्राइडेंट आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी।
इन कंपनियों के नतीजे मंगलवार को जारी
Titan Company Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का कंसालिडेटेड मुनाफा 25% घटकर 705 करोड़ रुपये और EBITDA भी 16.4% घटकर 1,133 करोड़ रुपये और मार्जिन 3.00 फीसदी गिरकर 8.6% पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 13.3% बढ़कर 13,215 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Dr Reddy’s Laboratories Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डॉ रेड्डीज का कंसालिडेटेड मुनाफा 9% घटकर 1,341.5 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 17% बढ़कर 8,016.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्लोबल जेनेरिक्स बिजनेस 17% बढ़कर 7,157.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और उत्तर अमेरिकी रेवेन्यू 17% बढ़कर 3,728.1 करोड़ रुपये हो गया।
Oil India Q2 (Standalone QoQ)
जुलाई-सितंबर 2024 में तिमाही आधार पर ऑयल इंडिया का स्टैंडएलोन मुनाफा 25% बढ़कर 1,834.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 1.6% घटकर 5,246.2 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान EBITDA भी 11.5% घटकर 2,183.2 करोड़ रुपये और मार्जिन 4.60 फीसदी घटकर 41.6% पर आ गया।
GAIL India Q2 (Standalone QoQ)
जुलाई-सितंबर 2024 में तिमाही आधार पर गेल इंडिया का स्टैंडएलोन मुनाफा 1.9% घटकर 2,671.9 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 2.3% घटकर 32,911.7 करोड़ रुपये और EBITDA भी 17.3% घटकर 3,745 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान मार्जिन 2.00 फीसदी फिसलकर 11.4% पर आ गया।
Mankind Pharma Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मैनकाइंड फार्मा का कंसालिडेटेड मुनाफा 29% बढ़कर 658.9 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 13.6% बढ़कर 3,076.5 करोड़ रुपये, EBITDA भी 24.5% बढ़कर 850 करोड़ रुपये और मार्जिन 2.40 फीसदी उछलकर 27.6% पर पहुंच गया।
JK Tyre and Industries Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड मुनाफा 43.8% घटकर 139.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 7.08% घटकर 3,621.6 करोड़ रुपये पर आ गया।
Max Healthcare Institute Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट का कंसालिडेटेड मुनाफा 1.9% बढ़कर 281.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 25.3% बढ़कर 1,707.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Manappuram Finance Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस का कंसालिडेटेड मुनाफा 2% बढ़कर 572.1 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 17.4% बढ़कर 1,727.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Berger Paints Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बर्जर पेंट्स का कंसालिडेटेड मुनाफा 7.6% घटकर 270 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 0.3% बढ़कर 2,774.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Datamatics Global Services Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज का कंसालिडेटेड मुनाफा 13.8% घटकर 42.2 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 8% बढ़कर 406.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
एनटीपीसी के बोर्ड ने तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट फेज-II (3×800 MW), गदरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-II (2×800 MW), और नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-II (3×800 MW) के लिए 79,738.45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निवेश को मंजूरी दी।
दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने EICMA 2024 में नई मोटरसाइकिल और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐलान किया। कंपनी ने 2025 के दूसरी छमाही तक यूरोपीय और यूके बाजारों में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने हाई-कैपेसिटी प्रीमियम इंजन मोटरसाइकिल्स के निर्माण का भी फैसला लिया है।
प्रिमियर एक्सप्लोसिव्स को सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी से 89.20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके तहत यह 2 साल तक कई ओपनकास्ट प्रोजेक्ट्स में धमाकों के लिए विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करेगी।
साउथवार्क काउंसिल ने निवासियों, कॉलेजों, और स्कूलों के लिए डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए इन्फोसिस के साथ साझेदारी की है। इन्फोसिस के स्प्रिंगबोर्ड प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल और रोजगार कौशल दिया जाएगा।
5 नवम्बर से कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों का सामान्य लेन-देन रोक दिया गया है। यह कंपनी इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत एडीशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) के मानकों को पूरा करता है तो अब इसका लेन-देन सिर्फ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन होगा। इसमें अब एक महीने बाद ही रिव्यू होगा।
ब्लॉक डील्स
Motilal Oswal Financial Services
टाटा म्यूचुअल फंड ने मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन से औसतन 933.3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 35 करोड़ रुपये में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की 0.06% की हिस्सेदारी खरीदी है।
Ex-Dividend ट्रेड होंगे आज ये स्टॉक्स
हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिएंट, ADF फूड्स, अजांता फार्मा, अल्लदिगी टेक, लॉरस लैब्स, एलटी फूड्स, निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और सियाराम सिल्क मिल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।