Uncategorized

एनएमडीसी 16 साल बाद बोनस शेयर करेगी इश्यू? बोर्ड की बैठक में होगा फैसला!

Nmdc bonus news: स्टील मंत्रालय के तहत आने वाली पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (PSE) कंपनी एनएमडीसी जल्द ही बोनस शेयर जारी कर सकती है।

इसके लिए नवरत्न कंपनी का बोर्ड 11 नवंबर को अपनी बैठक में विचार करेगा। एनएमडीसी का बोर्ड सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने विचार करेगा और उन्हें मंजूरी देगा।

एनएमडीसी ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “अन्य मुद्दों के अलावा अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट (स्टैंडअलोन और कंसोलिडे ) पर विचार करने, उन्हें मंजूरी देने तथा रिकॉर्ड पर लेने के लिए सोमवार यानी 11 नवंबर 2024 को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी।”

फाइलिंग में कहा गया कि बोर्ड 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा करेगा।

बता दें कि कंपनी ने आखिरी बार मई 2008 में 2:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू करने की घोषणा की थी। इस तरह, से यह 16 वर्षों में इस तरह का पहला इश्यू बन गया।

खबर आते ही शेयरों ने भरी उड़ान

इस घोषणा के बाद कि बोर्ड अपनी आगामी बैठक में बोनस मुद्दे पर विचार करेगा, एनएमडीसी का स्टॉक बीएसई (BSE) पर 3.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹234.70 पर बंद हुआ। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पिछले छह महीनों में इसमें 13 फीसदी की गिरावट आई है।

पहली तिमाही में कैसे रहे थे नतीजे ?

पब्लिक सेक्टर की कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹1,969 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 5,414 करोड़ रुपये पर स्थिर था।

एनएमडीसी भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क (Iron ore) का उत्पादन करने वाली कंपनी है। इसकी वित्त वर्ष 2023-24 तक उत्पादन क्षमता 450.22 लाख टन (एलटी) है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top