Voltamp Transformers Order: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Voltamp Transformers को मंगलवार (5 नवंबर) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से पावर ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ₹263.33 करोड़ का है. मंगलवार (5 नवंबर) को स्टॉक 4.46% की गिरावट के साथ 10,616.50 रुपये पर बंद हुआ.
Voltamp Transformers Order
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Voltamp Transformers को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से अलग-अलग रेटिंग्स के पावर ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई करने का ऑर्डर हासिल हुआ है. टेंडर के तहत पावर ट्रांसफॉर्मर्स की डिजाइन, मैन्युफैक्चर, टेस्ट और सप्लाई शामिल है. यह ऑर्डर 12 महीने में पूरा किया जाना है.
Voltamp Transformers Share
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Voltamp Transformers की स्टॉक रिटर्न की बात करें तो इस साल शेयर अब तक 58 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 103 फीसदी, बीते 2 साल में 280 फीसदी और 3 साल में 563 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 14,800 रुपये है और 52 वीक लो 4,960 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 10,740.84 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)