Greenply Industries Share: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 नवंबर को करीब 12 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 7.15 फीसदी की बढ़त के साथ 358.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। जुलाई-सितंबर तिमाही में इसके नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4396 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 411.85 रुपये और 52-वीक लो 157.80 रुपये है।
कैसे रहे Greenply Industries के तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही में ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.39 फीसदी बढ़ा है। वहीं, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 26.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन पॉजिटिव आंकड़ों के बावजूद कंपनी को पिछली तिमाही की तुलना में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 9.69% की वृद्धि देखी गई, लेकिन प्रॉफिट में 46.69% की बड़ी गिरावट आई है।
यह इंडस्ट्री में अस्थिरता और बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट को दिखाता है। कंपनी के बिक्री, जनरल और एडमिनिस्ट्रेटिव (SG&A) खर्च में तिमाही आधार पर 12.46 फीसदी और सालाना आधार पर 5.82 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे तिमाही में लाभ में गिरावट आई।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज की ऑपरेशनल इनकम में पिछली तिमाही की तुलना में करीब 1 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन सालाना 21.15% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जो शॉर्ट टर्म की चुनौतियों के बावजूद पॉजिटिल लॉन्ग टर्म ट्रेंड को दिखाता है।
एक साल में 115% का मजबूत रिटर्न
यह स्टॉक वर्तमान में अपने 5-डे, 100-डे और 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन अपने 20-डे और 50-डे मूविंग एवरेज से नीचे है। पिछले एक साल में ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 115 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा एक साल में ही डबल से ज्यादा हो गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।