Markets

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव, कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

कल की तेज गिरावट के बाद आज बाजार संभलने की कोशिश कर रहा है। निफ्टी 24000 के करीब घूम रहा है। टाटा स्टील, मारुति, इंडसइंडबैंक और सन फार्मा बाजार को सहारा दे रहे हैं। बैंक निफ्टी हरे निशान में लौटता दिख रहा है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने ग्लेनमार्क फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने एनएमडीसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने चार्ट के चमत्कार के लिए अदाणी पोर्ट्स पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने Protean eGov Tech पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Glenmark Pharma

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Glenmark Pharma स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 35.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 52-55 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 25 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः NMDC

 

Axis Securities के राजेश पालवीय ने NMDC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि NMDC में 231 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 238-240 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 227 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Adani Ports

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Adani Ports पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Adani Ports में 1320 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1275 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1351 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Protean eGov Tech

Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Protean eGov Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Protean eGov Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1975 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 2500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top