Markets

निफ्टी में अगर 23807 का लेवल टूटा तो इसके 23710 के स्तर तक फिसलने की आशंका – वीरेंद्र कुमार

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24040-24110 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24185-24210/24281 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 23888-23833/23807 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 23766-23751/23710 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कल निफ्टी ने 24077-24000 का स्तर तोड़ दिा है। कल हमने साफ कहा था कि 24000 के नीचे जाने पर निफ्टी 23813 तक फिसलेगा। इसमें 24050 के नीचे रहने तक बेचें और उछाल में और बेचें।

वीरेंद्र ने कहा कि FIIs की कैश में भारी बिकवाली देखने को मिली है। इंडेक्स में भी शॉर्ट नजर आया है। इसमें 24000-24100-24200 जोन में भारी कॉल राइटिंग नजर आई है। ऊपर की ओर पहला रजिस्टेंस पार ना होने तक उछाल में बिकवाली करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में नीचे की ओर 23833/23807 अहम ऑप्शन बेस प्वाइंट है। अगर 23807 का लेवल टूटा तो 23766-23751/23710 के स्तर संभव हैं। इसमें 23800 के नीचे 200 DEMA अहम सपोर्ट है जो 23500 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 51410-51534 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 51722-51840/52020 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 51054-50815 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 50534-50334/50265 के स्तर पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी भी कल फिसल गया था लेकिन कोई साफ ट्रेड नहीं मिला। नीचे की ओर इसमें फिर 100 DEMA हासिल हुआ। इसे SBI और सरकारी बैंकों ने थोड़ा सपोर्ट किया। नतीजों से पहले SBI के 830 के ऊपर टिकने से इंडेक्स की चाल अनिश्चित रही। इसमें 51500 पर पहले और फिर 52000 पर कॉल राइटर्स दिखाई दिये। इंडेक्स में 51000 पुट में अच्छा OI बेस और 100 DEMA का सहारा भी है।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले रेजिस्टेंस के करीब शॉर्टिंग के मौके खुलेंगे। इसमें 51534/51722 के ऊपर ही मजबूती आएगी। बैंक निफ्टी में अगर पहला बेस टूटा तो लोअर बेस जोन भी संभव है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top