Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करके कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। अगर आप ऐसे ही किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज (Systematix Corporate Services) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी के शेयरों में आज 4 नवंबर को करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1700.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2207.16 करोड़ रुपये है।
Systematix Corporate का फाइनेंशियल
फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 73 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2024 में डबल होकर 146 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी मजबूत बढ़ोतरी देखी गई। यह वित्त वर्ष 2023 में 5 करोड़ रुपये से 960 फीसदी बढ़कर 53 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 में 4 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 73 करोड़ रुपये हो गया।
Systematix Corporate के शेयरों के प्रदर्शन
सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के शेयरों ने पिछले 6 महीने में ही 126 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 161 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 326 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।
इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में भी अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कराया है। नवंबर 2016 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 12.04 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1700.40 रुपये हो गई है। यानी 8 साल में इस स्टॉक ने 14022 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा 141 गुना से अधिक बढ़ गया।
Systematix Corporate का कारोबार
सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज की स्थापना साल 1985 में हुई है। यह एक दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर है। कंपनी के पास 115 शहरों में 453 टचपॉइंट हैं, जो मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों तक फैले हुए हैं। यह कंपनी इनवेस्टमेंट बैंकिंग से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट तक कंप्रिहेंसिव इनवेस्टमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।
कंपनी के पास करीब 40 सालों का अनुभव है। कंपनी की सर्विस ऑफरिंग में में इक्विटी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS), इनवेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड और ई-ब्रोकिंग सर्विसेज शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।