कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 4 मई को तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी करेगी। हालांकि, इस प्रस्ताव को पहले आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बीते शुक्रवार को 1.81 फीसदी गिरकर 1547.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्के कैप 3.07 लाख करोड़ रुपये है।
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने 25 जून 2001 से 26 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में बैंक ने प्रति शेयर 1.50 रुपये की राशि का इक्विटी लाभांश घोषित किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर कोटक महिंद्रा बैंक की डिविडेंड यील्ड 0.10 फीसदी है।
कैसे रहे Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे
जनवरी मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक को 4133 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 3496 करोड़ रुपये से 18 फीसदी ज्यादा है। 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष के 6,103 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये पर रही है।
कोटक बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। बता दें कि CNBC-TV18 को पोल में बैंक के मुनाफे के 3,376.9 करोड़ रुपए पर और ब्याज आय के 6,670.2 करोड़ रुपए पर रहने के अनुमान किया गया था। जबकि ये आंकड़े अनुमान से ज्यादा 4,133.3 करोड़ रुपए और 6,909.4 करोड़ रुपए पर रहे हैं।
इस अवधि में बैंक का GNPA (ग्रॉस एनपीए) घटकर 1.39 फीसदी पर रहा है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.78 फीसदी पर रहा था। इस तरह नेट एनपीए (NNPA) भी सालाना आधार पर 0.37 फीसदी से घटकर 0.34 फीसदी पर आ गया है। चौथी तिमाही में कोटक बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 5.22 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी पर रही है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3 मई को 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 1547.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।