इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IRFC का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 4.4% बढ़कर 1,613 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,544 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं पिछली तिमाही (Q1FY25) में यह 1,576 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.28% बढ़ा है। IRFC ने सोमवार (4 नवंबर) को Q2FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।
IRFC का रेवेन्यू 2.02% बढ़कर ₹6,898 करोड़ रहा
दूसरी तिमाही में IRFC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.02% बढ़कर 6,899 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 6,761 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q1FY25) में कंपनी का रेवेन्यू 6,765 करोड़ रुपए था। यानी Q1FY25 की तुलना में Q2FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 1.96% बढ़ा है।
IRFC के शेयर ने एक साल में 110% का रिटर्न दिया
IRFC का शेयर आज 3.36% की गिरावट के साथ 152.80 रुपए पर बंद हुआ। IRFC का शेयर 6 महीने में 1.83% गिरा है। एक साल में इसने 110% का रिटर्न दिया है।
केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 52.19% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसमें 52.40 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 2 लाख करोड़ रुपए है।