Markets

HUDCO Shares: ब्रोकरेज के बुलिश रुझान पर संभले शेयर, रिकॉर्ड हाई से 38% की गिरावट मौका या दूर रहने का संकेत?

HUDCO Shares: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का रुझान बना हुआ है। हुडको के सितंबर तिमाही के नतीजे पर ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। हालांकि आज बिकवाली के माहौल में इसके शेयरों को ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान से कोई सपोर्ट नहीं मिला लेकिन दिए गए टारगेट प्राइस के हिसाब से इस गिरावट को खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए। इसी के चलते निचले स्तर पर इसमें अच्छी खरीदारी हुई है और गिरावट रिकवर हो गई। फिलहाल BSE पर यह 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 220.15 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में BSE पर यह 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 213.70 रुपये के भाव तक टूट गया था। एलारा के मुताबिक यह काफी सस्ते भाव में मिल रहा है। 12 जुलाई 2024 को यह 353.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 38 फीसदी डाइउसाइड है।

HUDCO के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में हुडको ने सितंबर तिमाही में 62,375 करोड़ रुपये का फंड जारी किया जबकि जून तिमाही में यह आंकड़ा 14,097 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर इसकी एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और ग्रॉस एनपीए 2.42 फीसदी से गिरकर 2.04 फीसदी और नेट एनपीए 0.33 फीसदी से फिसलकर 0.31 फीसदी पर आ गया।

 

क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

एलारा सिक्योरिटीज का मानना है कि हुडको का ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 2027 में गिरकर 1.5 फीसदी तक आ सकता है। वैसे मैनेजमेंट का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में इसका पूरा एनपीए पोर्टफोलियो खाली हो जाएगा। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि मैनेजमेंट ने 3.2% – 3.25% के नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) का लक्ष्य बनाए रखा है लेकिन इसके यह टारगेट लिमिट पार होने की भी गुंजाइश है। इसे मजबूत सैंक्शंस पाइपलाइन, हाई यील्ड वाले शहरी इंफ्रा एसेट्स और मिले-जुले कर्ज से सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी कमाई के अनुमान को वित्त वर्ष 2025 के लिए 7 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 के लिए 3 फीसदी बढ़ा दिया। ब्रोकरेज का मानना है कि इसे हाउसिंग और इंफ्रा पर सरकार के जोर से मजबूत सपोर्ट मिलेगा। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसे 361 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top