Bajaj Auto Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में 4 नवंबर को 5 प्रतिशत का नुकसान देखने को मिला। इसकी वजह रही अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स। अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,79,707 यूनिट रही। एक साल पहले बिक्री 4,71,188 यूनिट रही थी। डॉमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 8 प्रतिशत कम होकर 3,03,831 यूनिट रही, जो एक साल पहले 3,29,618 यूनिट थी। एक्सपोर्ट का आंकड़ा 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,75,876 यूनिट हो गया, जो अक्टूबर 2023 में 1,41,570 यूनिट था।
बजाज ऑटो का शेयर सुबह बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 9899.70 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 9401 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपये है।
टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री 8% गिरी
अक्टूबर में टूव्हीलर्स की डॉमेस्टिक सेल्स एक साल पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत घटकर 2,55,909 यूनिट रह गई, जो अक्टूबर 2023 में 2,78,486 यूनिट थी। एक्सपोर्ट 22 प्रतिशत बढ़कर 1,58,463 यूनिट का रहा, जो एक साल पहले 1,29,658 यूनिट का था। इसी तरह कमर्शियल व्हीकल्स की डॉमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 47,922 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले 51,132 यूनिट थी। एक्सपोर्ट 46 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 17,413 यूनिट हो गया, जो अक्टूबर 2023 में 11,912 यूनिट था।
एक साल में Bajaj Auto शेयर 75% मजबूत
एक्सचेंज फाइलिंग में बजाज ऑटो ने कहा कि इन आंकड़ों में Chetak Technology Limited के बिक्री आंकड़े भी शामिल हैं। चेतक टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 75 प्रतिशत मजबूत हुई है। बजाज ऑटो में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सीएनबीसी-टीवी18 के साथ हाल ही में एक बातचीत में मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने अनुमान जताया कि Bajaj Auto की बिक्री वित्त वर्ष 2025 के अंत तक 45 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगी। एक्सपोर्ट में पर्याप्त वृद्धि के कारण कुल बिक्री इस आंकड़े को पार कर सकती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।