Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में नवंबर सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेज रैली आई थी. बॉन्ड यील्ड भी उछल गया था. आज गिफ्ट निफ्टी में गिरावट दर्ज हो रही है. आज घरेलू और ग्लोबल बाजारों में अमेरिकी में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों पर रहेगी.
अमेरिकी बाजारों में नवंबर की मजबूत शुरुआत हुई थी. 3 दिन गिरने के बाद शुक्रवार को डाओ करीब 300 अंक चढ़कर बंद तो टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक में 150 अंकों की तेजी आई थी. GIFT निफ्टी 100 अंक गिरकर 24300 के पास था. डाओ फ्यूचर्स भी 150 अंक नीचे थे. जापान के बाजारों में आज छुट्टी है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- शुक्रवार को डाओ 288 अंक, नैस्डैक 145 अंक चढ़ा
-
- कच्चा तेल 2% चढ़कर $74 के पास
-
- US10Y यील्ड 4 महीने की ऊंचाई पर 4.4% के पास
-
- ABB, Bata, Exide और IRCTC के नतीजे आएंगे
-
- अक्टूबर में FIIs की `1.14 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली
-
- अक्टूबर में DIIs की लगातार 15वें महीने रिकॉर्ड खरीदारी
ओपेक के उत्पादन बढ़ोतरी में देरी के अनुमान से कच्चा तेल करीब 2 परसेंट चढ़कर 74 डॉलर के पास था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी सपाट चल रहे थे. घरेलू बाजार में सोना 300 रुपए तो चांदी 800 रुपए चढ़कर बंद हुआ है. अमेरिका में कल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4 महीने की ऊंचाई पर 4.4 परसेंट के पास पहुंच गई. विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय बाजार में की 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिकवाली की. वहीं घरेलू फंड्स की 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपए के साथ लगातार 15वें महीने खरीदारी जारी है.