हम आपको बता रहे हैं कि 4 नवंबर को किन शेयरों पर खास तौर पर फोकस रहेगा:
इस दिन ABB इंडिया, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बाटा इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, KEC इंटरनेशनल, ग्लैंड फार्मा, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, हात्सुन एग्रो प्रोडक्ट, जेके पेपर, साई सिल्क्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, रेमंड, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, ट्यूब इनवेस्मेंट्स ऑफ इंडिया, वीएसटी टिलर्स आदि कंपनियां 4 नवंबर को सितंबर तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।
इसके अलावा, जेन टेक्नोलॉजीज पहले ही नतीजे घोषित कर चुकी है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 365.3% पर्सेंट बढ़कर 63.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह प्रॉफिट 13.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान बोंडाडा इंजीनियरिंग का मुनाफा 142.1% बढ़कर 36 करोड़ रुपये हो गया।
इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर
प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies)
कंपनी की सब्सिडियरीज, प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल एंड प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोलटैक ने दो बड़ी पावर कंपनियों से कुल 560 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर में सोलर मॉड्यूल के लिए 513 करोड़ के ऑर्डर और सोलर सेल के लिए 47 करोड़ के ऑर्डर शामिल हैं।
सन फार्मा (Sun Pharma)
अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, न्यू जर्सी के हालिया ऑर्डर के बाद सन फार्मा के लिए फिलहाल लेकसेल्वी लॉन्च करने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक पेटेंट की एक्सपायरी या कंपनी के पक्ष में अदालत का फैसला आने तक जारी रहेगी। हालांकि, कंपनी अदालत के फैसले से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ अपील करने की तैयारी में है।
सिल्गो रिटेल (Silgo Retail)
बोर्ड ने त्रिलोक चंद सैनी को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है। वह वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी के इंटरनल ऑडिटर नियुक्त किए गए हैं।
जायडस वेलनेस (Zydus Wellness)
सौरभ जैन ने कंपनी के चीफ डिजिटल एक्सिलेंस ऑफिसर पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 31 अक्टूबर 2025 को कंपनी की सेवाओं से मुक्त हो जाएंगे।
जोमैटो (Zomato)
एडोनो (Adonmo) ने 25 सितंबर को कुछ नए निवेशकों से अतिरिक्त पूंजी जुटाई है और फंड जुटाने के इस अभियान में जोमैटो ने हिस्सा नहीं लिया। फंड जुटाए जाने के बाद एडोनो में जोमैटो की शेयरहोल्डिंग घटकर 17 पर्सेंट हो गई है।
4 नवंबर को मेनबोर्ड लिस्टिंग
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर