रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ग्रुप (Anarock) का चालू वित्त वर्ष में अपने रेवेन्यू को 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 800 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को यह बात कही। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को यह बात कही। पुरी ने कहा कि ऊंची आर्थिक वृद्धि के चलते घरों की मजबूत मांग से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा। मुंबई की कंपनी एनारॉक ने पिछले वित्त वर्ष में रेवेन्यू में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी और यह 566 करोड़ रुपये रहा था। एनारॉक की स्थापना अनुज पुरी ने अप्रैल, 2017 में की थी। इससे पहले पुरी एक अंतरराष्ट्रीय संपत्ति सलाहकार कंपनी में 10 साल तक कंट्री हेड की भूमिका निभा चुके थे।
पुरी ने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने की उम्मीद है। पुरी ने कहा कि कुल रेवेन्यू में से लगभग 575 करोड़ रुपये आवास ब्रोकरेज सेवाओं से आएगा। उन्होंने कहा कि शेष रेवेन्यू भूमि सौदों, पूंजी बाजार लेनदेन, रणनीतिक परामर्श और परियोजना प्रबंधन के अलावा कार्यालय, डेटा केंद्र और भंडार गृह जैसे सेगमेंट में पट्टा गतिविधियों से हासिल होगा।
वृद्धि के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद कुल भारतीय अर्थव्यवस्था और आवास की मांग में मजबूती से सुधार हुआ है, जिससे रियल एस्टेट डेवलपर और सलाहकारों को समान रूप से लाभ हुआ है। पुरी ने कहा, ‘‘हमने भारतीय रियल एस्टेट बाजार में बाधाओं की पहचान करने और सही समाधान लाने पर फोकस किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लगातार बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ रियल एस्टेट बाजार परिपक्व वृद्धि का प्रदर्शन कर रहा है और हम इस वृद्धि से काफी लाभान्वित हो रहे हैं।’’ पुरी ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपनाने के साथ भारत में आवास ब्रोकरेज कारोबार संगठित और पेशेवर बन रहा है। एनारॉक ग्रुप के फिलहाल भारत और पश्चिम एशिया के पहली और दूसरी श्रेणी के बाजारों में 2,200 से अधिक कर्मचारी हैं।