Amazon Share Sale: ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॅान के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कंपनी के शेयरों का एक और बड़ा हिस्सा बेच दिया है। गीकवायर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि बेजोस ने 3 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के एमेजॉन शेयर बेचे हैं। ताजा स्टॉक बिक्री के बाद इस वर्ष कुल 13 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के एमेजॉन स्टॉक बिक चुके हैं।
हाल ही में हुई बिक्री में 1.6 करोड़ से अधिक शेयर शामिल थे और यह एमेजॉन के शेयर की कीमत के 200 डॉलर प्रति शेयर के करीब पहुंचने के साथ हुआ। यह वह स्तर है, जो पिछली बार जुलाई में देखा गया था और जब बेजोस ने एक और बड़ी स्टॉक बिक्री की थी। यह प्राइस पॉइंट 1997 में NASDAQ पर लिस्ट होने के बाद से एमेजॉन के स्टॉक के लिए हाइएस्ट वैल्यूएशन को रिप्रेजेंट करता है।
बेजोस की ओर से एमेजॅान के शेयर लगातार बेचे जाने के कारण अस्पष्ट हैं। बिक्री ऐसे समय में सामने आई है, जब एमेजॉन एक डायनैमिक मार्केट में आगे बढ़ रही है और नए वेंचर्स में निवेश कर रही है। एमेजॉन के अपने शेयरों की लगातार बिक्री के बावजूद बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बने हुए हैं।
कहां पहुंची जेफ बेजोस की नेटवर्थ
इस सप्ताह Amazon के शेयर की कीमतों में 7% की वृद्धि हुई, जो बाजार की उम्मीदों से अधिक है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 40% से अधिक बढ़ गए हैं। Amazon के शेयर की कीमत में उछाल ने जेफ बेजोस की नेटवर्थ में भी वृद्धि की है। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस वर्तमान में 220 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं।
पिछले कुछ वर्षों में बेजोस ने अपने स्पेस वेंचर, ब्लू ओरिजिन सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स और पहलों को फंड करने के लिए Amazon के शेयर बेचे हैं। वह एमेजॉन के चेयरमैन बने हुए हैं, फिर भी उनका ध्यान अब ब्लू ओरिजिन की ओर चला गया है।