पंजाब के एक कारोबारी गुरदीप देव बाथ ने कॉन्ट्रैक्टर राजिंदर सिंह रूपरा से अपने सपनों का घर बनवाया। यह उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर को 1 करोड़ रुपये की रोलेक्स घड़ी गिफ्ट में दे दी। बाथ का ड्रीम होम, जीरकपुर में एक आलीशान 9 एकड़ की एस्टेट है। बाथ ने क्वालिटी के प्रति रूपरा के समर्पण, समयसीमा के पालन और असाधारण शिल्प कौशल की सराहना करते हुए लग्जरी रोलेक्स 18 कैरेट गोल्ड ऑयस्टर परपेचुअल स्काई-ड्वेलर घड़ी गिफ्ट में दी।
रिपोर्ट के अनुसार, रूपरा को गिफ्ट में दी गई घड़ी येलो रोल्सोर वर्जन है, जिसमें जुबली ब्रेसलेट और शैम्पेन कलर डायल है। इसकी कीमत रोलेक्स की वेबसाइट पर लगभग 1 करोड़ रुपये है।
पारंपरिक राजस्थानी किले के जैसा है घर
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरदीप देव बाथ का एस्टेट एक पारंपरिक राजस्थानी किले की तरह बनाया गया है। इसमें हरे-भरे लैंडस्केप से घिरा एक फव्वारा यानि फाउंटेन जैसे ग्रैंड फीचर्स शामिल हैं। एंट्री गेट पर दहाड़ते शेरों की मूर्तियां हैं। सफेद किले जैसी शैली का यह घर एक ऊंची बाउंड्री वॉल से घिरा हुआ है, जिसमें अंदर विशाल हॉल और अनूठी वास्तुकला है।
बनाने में लगे 2 साल
इस प्रोजेक्ट में हर रोज 200 से अधिक श्रमिकों की टीम काम कर रही थी और इसे दो वर्षों के अंदर पूरा किया गया। ड्रीम होम को आर्किटेक्ट रणजोध सिंह ने डिजाइन किया। NDTV के मुताबिक, बाथ ने डेडलाइंस के प्रति रूपरा के कमिटमेंट और बारीकियों पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने की तारीफ करते हुए कहा कि ठेकेदार, परिवार की अपेक्षाओं पर खरा उतरा। रूपरा ने इस अनूठे काम का पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया।