Uncategorized

वॉरेन बफे ने एपल में अपनी 25% हिस्सेदारी बेची: कैश स्टॉक बढ़कर ₹27.36 लाख करोड़ हुआ, दुनिया के 6वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

 

अमेरिकी अरबपति और निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे Inc ने आईफोन बनाने वाली एपल में एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी 25% बेच दी है। इस बिकवाली के बाद वॉरेन बफे का कैश स्टॉक थर्ड क्वार्टर में बढ़कर रिकॉर्ड 325.2 बिलियन डॉलर (करीब 27.36 लाख करोड़ रुपए) हो गया है।

 

बर्कशायर हैथवे ने शनिवार (2 नवंबर) को स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी है। तीसरे क्वार्टर में कंपनी की एपल में हिस्सेदारी अब 69.9 बिलियन डॉलर रह गई है। दूसरे क्वार्टर में यह 84.2 बिलियन डॉलर थी। बर्कशायर ने पहली बार 2016 में एपल में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया था। 2021 के आखिरी तक बर्कशायर के पास 31.1 बिलियन डॉलर की वैल्यू के 908 मिलियन एपल शेयर्स थे।

बफे ने तीन महीने पहले भी एपल में 50% हिस्सेदारी बेची थी

तीसरे क्वार्टर में बर्कशायर शेयरों की नेट सेलर रही है। कंपनी ने सितंबर तक तीन महीनों में 34.6 बिलियन डॉलर की नेट सेलिंग की है। बफे ने तीन महीने पहले भी एपल में अपनी करीब 50% हिस्सेदारी बेच दी थी। इस बिकवाली के बाद तब बफे का कैश स्टॉक बढ़कर 276.9 बिलियन डॉलर हो गया था।

वहीं दूसरी तिमाही में एपल में ओमाहा नेब्रास्का बेस्ड ग्रुप बर्कशायर का निवेश 84.2 बिलियन डॉलर बचा था। पहली तिमाही के अंत में बफे के पास एपल के 135.4 बिलियन डॉलर के शेयर्स थे। बफे की कंपनी ने तीन महीने पहले एपल के अलावा कई अन्य कंपनियों में भी अपनी शेयर होल्डिंग कम की थी। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने टोटल 75.5 बिलियन डॉलर वैल्यू के शेयर बेचे थे।

28 अगस्त को बर्कशायर का मार्केट कैप 1-ट्रिलियन डॉलर पहुंचा था

बफे ने अपने कुछ स्टॉक को फिर से खरीदने के लिए कैश स्टॉक के कुछ हिस्से का इस्तेमाल किया है। हालांकि, हाल ही में बर्कशायर का शेयर महंगा भी हो गया था। इस साल बर्कशायर के शेयरों में 25% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू 974.3 बिलियन डॉलर हो गई है। 28 अगस्त को पहली बार इसका मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया था।

पिछली तिमाही में बर्कशायर ने 2018 में अपनी पॉलिसी बदलने के बाद पहली बार अपने खुद के स्टॉक को वापस खरीदने से इनकार कर दिया था। बर्कशायर हैथवे प्राइमरी ग्रुप में ज्यादा घाटे के कारण फर्म के इंश्योरेंस बिजनेस के कलेक्शन में अंडरराइटिंग से होने वाली अर्निंग में 69% की गिरावट आई है, यह एक साल पहले के 2.4 बिलियन डॉलर के मुकाबले 750 मिलियन डॉलर रही।

दुनिया के 6वें सबसे अमीर हैं वॉरेन बफे

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, 94 साल के वॉरेन बफे 11.96 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दूनिया के 6वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क 22.15 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top