Uncategorized

स्विगी आईपीओ: अमिताभ बच्‍चन, राहुल द्रविड़, माधुरी… दौलत में लगने वाले हैं चार-चांद, क्‍यों छुप नहीं रही खुशी?

नई दिल्‍ली: स्विगी अगले हफ्ते अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही फ‍िल्‍म, खेल और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्‍त‍ियों में भी खुशी की लहर है। अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, जहीर खान, राहुल द्रविड़ जैसे कई जाने-माने चेहरों ने स्विगी में शुरुआती दौर में ही पैसा लगाया था। अगर स्विगी का आईपीओ मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करता है तो इन सितारों को जबरदस्त फायदा होगा।स्विगी भारत के खाने और ग्रॉसरी डिलीवरी मार्केट का एक बड़ा हिस्सा अपने नाम कर ले, इस उम्मीद के साथ मनोरंजन और खेल जगत की कई हस्तियों ने इसमें निवेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी मार्केट 2023 से 2028 तक 20% की दर से बढ़ने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह है यूजर CAGR जो 8-10% रहने की उम्मीद है।

रहने वाला है ग्रॉसरी डिलीवरी का दबदबा

क्विक कॉमर्स में ग्रॉसरी डिलीवरी का दबदबा रहने वाला है। इसका 60% मार्केट पर कब्‍जा रहेगा। हालांकि, क्विक कॉमर्स अभी भारत के रिटेल मार्केट का केवल 0.3% ही है। लेकिन, 60-80% की तेज रफ्तार से बढ़ते हुए यह 2-3% तक पहुंच सकता है। यह जानकारी एलारा कैपिटल के हवाले से मिली है।

स्विगी के IPO से पहले अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर्स की खूब खरीद-फरोख्‍त हुई है। क्रिकेटर राहुल द्रविड़, जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता-उद्यमी आशीष चौधरी जैसे कई सेलेब्रिटीज ने इसमें निवेश किया है। माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने भी सेकेंडरी मार्केट के जरिए स्विगी के आईपीओ से पहले ही इसमें निवेश किया है।

द‍िख रही है काफी द‍िलचस्‍पी

दिग्गज निवेशक और अरबपति रमेश अग्रवाल ने भी स्विगी के आईपीओ से पहले ही इसमें निवेश कर चुके हैं। रमेश अग्रवाल मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े हैं। वह क्विक कॉमर्स को लेकर काफी आशावादी हैं।

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी ने अपने 60 करोड़ डॉलर के एंकर बुक के लिए संस्थागत निवेशकों से काफी ज्‍यादा रुचि दिखाई है, जो 25 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ है। उसे 15 अरब डॉलर की बोलियां प्राप्त हुई हैं। IPO में हिस्सेदारी के लिए फिडेलिटी, कैपिटल ग्रुप और नॉर्गेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट जैसी वैश्विक निवेश फर्म शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top