IPO

Brigade Hotel Ventures लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात

Brigade Hotel Ventures IPO: दक्षिण भारत में होटलों के मालिक और डेवलपर ब्रिगेड होटल वेंचर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने का है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार इस आईपीओ में केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Brigade Hotel Ventures कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

पब्लिक इश्यू से मिलने वाली 481 करोड़ रुपये की राशि कर्ज के भुगतान में खर्च की जाएगी। इसके अलावा, 412 करोड़ रुपये कंपनी को और 69 करोड़ रुपये इसकी सब्सिडियरी कंपनी एसआरपी प्रॉसपेरिटा होटल वेंचर्स लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे।

 

इसके अलावा, 107.52 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रमोटर, बीईएल से भूमि का अन-डिवाइडेड हिस्सा खरीदने के लिए किया जाएगा। शेष फंड का इस्तेमाल अधिग्रहण, अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के होगा।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 180 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर प्लेसमेंट किया जाता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा।

Brigade Hotel Ventures का बिजनेस

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है, जो भारत में लीडिंग भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। कंपनी ने 2004 में अपने पहले होटल – ग्रैंड मर्क्योर बैंगलोर के विकास के साथ हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में एंट्री किया, जिसका ऑपरेशन 2009 में शुरू हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top