Markets

L&T Share: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें कितना है टारगेट

Larsen & Toubro share: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 3626.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4.98 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3,948.60 रुपये और 52-वीक लो 2,903.40 रुपये है।

Larsen & Toubro पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 31 अक्टूबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 4088 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी की संभावना है।

 

कैसे रहे Larsen & Toubro के तिमाही नतीजे

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 3395 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, कंपनी का जुलाई-सितंबर का रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ऑर्डर इनफ्लो 80,045 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 10 फीसदी की गिरावट है। एलएंडटी ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में हाइड्रोकार्बन बिजनेस में दो इंटरनेशनल अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर मिले, जिससे पिछले साल ग्रुप लेवल पर उसके ऑर्डर इनफ्लो को 89153 करोड़ रुपये तक बढ़ाने में मदद मिली। इंटरनेशनल ऑर्डर 50,083 करोड़ रुपये थे, जो कुल ऑर्डर इनफ्लो का 63 फीसदी था।

एलएंडटी ने कहा कि 30 सितंबर 2024 तक ग्रुप की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 5,10,402 करोड़ रुपये रही, जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी। कंपनी ने कहा कि 5,10,402 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2023 तक 450,734 करोड़ रुपये और 30 जून 2024 तक 4,75,809 करोड़ रुपये की तुलना में 7 फीसदी अधिक है।

Larsen & Toubro के शेयरों का प्रदर्शन

इस साल अब तक लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में महज 3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 4 साल में इसके निवेशकों को करीब 278 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top