Markets

अब सारे के सारे PSU शेयर बन जाएंगे राकेट, दिसंबर के अंत तक ONGC में 400 रुपए का स्तर मुमकिन – सुशील केडिया

संवत 2081 के लिए क्या हैं संकेत? इस पर बात करते हुए केडियानॉमिक के सुशील केडिया ने कहा कि कहीं दीप जले कहीं दिल, शेयर बाजार में तो अक्सर ऐसा होता ही रहता है। नए साल में भी कुछ शेयर चलेंगे, कुछ शेयर गिरेंगे। कुछ सेक्टर हसाएंगे। वहीं, कुछ सेक्टर रुलाएंगे। सुशील ने आगे कहा कि गोल्ड और सिल्वर का टॉप बन रहा है। अब ये बुरी तरह गिरेंगे। वहीं, क्रूड ऊपर की ओर बढ़ेगा। क्रूड और ग्लोड अक्सर एक दूसरे के उल्टा चलते हैं। गोल्ड और सिल्वर की तेजी अक्सर भय के माहौल में होती है। इजराइल और ईरान का झगड़ा कुछ ठंडा पड़ा है। अमेरिका के इलेक्शन भी 8-9 नवंबर को हो जाएंगे। उसके बाद सोने पर दबाव बनेगा।

बाजार नई तेजी के लिए तैयार

सुशील ने आगे कहा कि क्रूड की को तेजी जोखिम लेने की क्षमता बढ़ने का पहला इंडीकेटर होता। बिट क्वाइन ने भी बाजार की जोखिम उठाने की भूख बढ़ने का पहला संकेत दे दिया है। अब केवल न्यू हाई पर दिख रहे यूएस मार्केट में रोटेशनल बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, कोरिया और भारत सहित दुनिया के दूसरे बाजारों में जोरदार तेजी आएगी। हमारे इक्विटी मार्केट में बॉय साइड में ही पैसा बनेगा। सेल साइड में 10-15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न नहीं मिलेगा। वहीं, खरीदारी वाले साइड में ऐसे बहुत से शेयर हैं जिनमें 2-3 महीने में ही 50 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

 

तेल की तेजी की थीम पर सबसे बेहतर शेयर ओएनजीसी

अपने पसंदीदा शेयर बताते हुए सुशील ने कहा कि कच्चे तेल की तेजी की थीम पर सबसे बेहतर शेयर ओएनजीसी दिख रहा है। ये शेयर तेजी के साथ फट पड़ने को तैयार है। आईओसी और आईओएल में भी तेजी आएगी। ओएनजी दिसंबर के अंत तक 400 रुपए के स्तर भी छू ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। दूसरी तरफ रिफाइनरी शेयरों पर दबाव देखने को मिलेगा।

पीएसयू शेयर इस दीवाली की बादाम और पिस्ते की मिठाइयां

सुशील का कहना है कि यहां से अब सारे के सारे पीएसयू शेयर राकेट हो जाएंगे। BHEl, BEl, BEML, मझगांव डॉक्स और कोचीन शिपयार्ड ये सभी शेयर अगले 2-3 महीनों में ही 50-50 फीसदी तक भाग जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। पीएसयू शेयर इस दीवाली की बादाम और पिस्ते की मिठाइयां हैं इनको खूब खाओ।

2025 में बड़े बैंक निवेशकों के लिए साबित होंगे हॉरर शो

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि छोटे-पीएसयू बैंक में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन बड़ें बैंकों के चार्ट भीतर से बहुत कमजोर हैं। सुशील को लगता है 2025 में बड़े बैंक निवेशकों के लिए डरवानी फिल्म बन जाएंगे। अपने मल्टीबैगर स्टॉक्स पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि जीई पावर में यहां से अभी 2-3 गुने की और तेजी देखने को मिल सकती है।

सीडीएसएल में जोरदार तेजी आने की उम्मीद

सुशील ने आगे कहा कि वे इश्योरेंस के सारे शेयरों, एसबीआई कॉर्डस और पब्लिक सेक्टर बैंकों पर बुलिश हैं। सीडीएसएल में जोरदार तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकिंग स्पेस में एंजेल ब्रोकिंग में अभी तेजी की काफी जगह बची है। वहीं, एनबीएफसी शेयरों में भय लग रहा है। सुशील को फार्मा की तेजी भी अब खतम होती दिख रही है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top