DA Hike: केंद्र सरकार ने अपने पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स (Family Pensioners)के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अब इन लोगों को मिलने वाली महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) 50% से बढ़ाकर 53% कर दी गई है। यह नई दर 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। इसका उद्देश्य पेंशनर्स को बढ़ती महंगाई से राहत देना है। यह निर्णय पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) ने 30 अक्टूबर 2024 को लिया है।
कौन-कौन इस लाभ के हकदार हैं?
महंगाई राहत के इस बढ़े हुए प्रतिशत का लाभ इन्हें होगा
केंद्रीय सरकार के असैनिक पेंशनर्स और उनके परिवार पेंशनर्स।
सशस्त्र बलों के पेंशनर्स और उनके परिवार।
रक्षा सेवा के असैनिक पेंशनर्स।
अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स।
रेलवे के पेंशनर्स।
अस्थाई पेंशन पाने वाले पेंशनर्स।
बर्मा और पाकिस्तान से विस्थापित सरकारी पेंशनर्स और उनके परिवार।
प्रमुख बातें
रकम तय करने का तरीका: महंगाई राहत की रकम के अंशों को अगले पूरे रुपए में पूरा करके दिया जाएगा।
एरियर का पेमेंट : महंगाई राहत का एरियर अक्टूबर 2024 में पेंशन के साथ मिलेगा।
कंट्रोल करने के नियम: पुनर्नियुक्त सरकारी पेंशनर्स पर महंगाई राहत, CCS (पेंशन) नियम, 2021 के अनुसार मिलेगी।
न्यायाधीशों के लिए अलग नियम: सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए अलग से आदेश जारी होंगे।
बैंक का दायित्व: बैंक और अन्य पेंशन वितरण संस्थाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रत्येक पेंशनर्स को उसकी महंगाई राहत की सही रकम मिले। महंगाई राहत का यह बढ़ा हुआ प्रतिशत केंद्र सरकार के पेंशनर्स को महंगाई के असर से राहत देने में मदद करेगा। इससे इनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी।