नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर मार्केट में तेजी दिखाई दी। मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से शुरू हुई। यह 7 बजे तक रहेगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर आ गए।सेंसेक्स में जहां 400 अंकों से ज्यादा की तेजी आई तो वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया। अभी कारोबार के दौरान सेंसेक्स 443.51 अंकों की तेजी के साथ 79,793.48 अंक पर है। वहीं निफ्टी 147.65 अंकों की तेजी के साथ 24,353.00 अंक पर है। हालांकि इनमें उतार-चढ़ाव जारी है
दिवाली पर बंद रहती है मार्केट
दिवाली वाले दिन शेयर मार्केट बंद रहती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के मुताबिक मार्केट की दिवाली की छुट्टी आज यानी 1 नवंबर की है। इस दौरान BSE और NSE, दोनों में से किसी भी एक्सचेंज में कारोबार नहीं हुआ। हालांकि दिवाली पर एक घंटे के लिए दोनों एक्सचेंज पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। काफी लोग इस एक घंटे में ट्रेडिंग करना शुभ मानते हैं।
इस दिन बंद रहेगी मार्केट
आज 1 नंवबर के अलावा शेयर मार्केट 15 नवंबर को भी बंद रहेगी। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है। इस मौके शेयर मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी मार्केट बंद रहेगी और कोई कारोबार नहीं होगा।