मुंबई: हो सकता है आपने दिवाली का त्योहार मना लिया हो। जिस दिन (31 अक्टूबर 2024) उत्तर भारत में दिवाली मनाई जा रही थी, उस दिन बीएसई और एनएसई खुले थे। गुरुवार को दोनों शेयर बाजारों में सामान्य दिनों की तरह कारोबार हुआ। यह संवत 2080 (Samvat 2080) का आखिरी ट्रेडिंग सेशन था। कल आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 553 अंक या 0.69% गिरकर 79,389 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 135 अंक या 0.56% गिरकर 24,205 पर बंद हुआ।
आज होगा सामान्य कारोबार?
आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी है। इसलिए इस दिन सामान्य कारोबार नहीं होगा। हां, इस दिन शाम में बीएसई और एनएसई में मुहूर्त कारोबार (Diwali Puja Muhurat 2024) होगा। यह शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग में क्या-क्या?
मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी। BSE-NSE ने 20 अक्टूबर 2024 को अलग-अलग सर्कुलर में यह घोषणा की थी।
क्या होता है मुहूर्त सेशन
मुहूर्त ट्रेडिंग एक खास सेशन है, जिसे हिन्दी नववर्ष और दिवाली के समय रखा जाता है। यह एक घंटे का सत्र है, जिसमें मुहूर्त ट्रेडिंग, वित्तीय अवसर को कल्चर से जोड़ा जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग 1950 के दशक में चर्चा में आया था। सन 1957 में बीएसई और 1992 में एनएसई ने इसे शुरू किया था। आज यह एक परंपरा की तरह चली आ रही है। शेयर में ट्रेड करने वाले इस दिन जरूर कुछ न कुछ खरीदारी करते हैं। यह बेहद शुभ माना जाता है।