इस बार दिवाली की तारीख को लेकर भले ही अनिश्चितता बनी रही (31 अक्टूबर या 1 नवंबर), लेकिन आखिरी वक्त में प्लाइट बुकिंग में जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली। ट्रैवल एजेंट्स और एयरपोर्ट्स के एग्जिक्यूटिव्स के मुताबिक, स्पॉट किराए में गिरावट और कई कंपनियो द्वारा छुट्टियां बढ़ाए जाने की वजह से यह बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मनीकंट्रोल को बताया, ’29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर आखिरी वक्त की बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर तकरीबन 5,000 हवाई टिकटों की बुकिंग हुई। ज्यादातर मुसाफिर इस बात को लेकर हैरान थे कि नई बुकिंग और री-शेड्यूलिंग, दोनों के लिए किराया बहुत ज्यादा नहीं था।’
आखिरी दौर में हुई बढ़ोतरी
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के प्रेसिडेंट राजीव मेहरा ने बताया कि पिछले हफ्ते के बाद आखिरी 2-3 दिनों में फ्लाइट बुकिंग में 10-15 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। उन्होंने कहा, ‘ पिछले हफ्ते तक ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी, लेकिन दिवाली पर लंबे वीकेंड की वजह से कई ऑफिस बंद होने के कारण बुकिंग की रफ्तार में बढ़ोतरी देखने को मिली। कुछ कंपनियों ने अपनी छुट्टी 30 अक्टूबर से ही शुरू कर दी। इस वजह से ज्यादा लोगों अपने होमटाउन जाने का फैसला किया।’
डाइनैमिक किराया
ट्रैवल साइट Ixigo के आंकड़ों के मुताबिक, देश के प्रमुख रूट्स पर इकोनॉमी क्लास का औसत स्पॉट किराए में पिछले साल के मुकाबले 20-30 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली। देश की एयरलाइंस पिछले कुछ महीनों से तत्काल में कम हवाई किराए का ऑफर पेश कर रही हैं, ताकि आखिरी वक्त में सीटों को भरा जा सके। इस तरह, एयरलाइंस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। सीनियर एविएशन एनालिस्ट लोकेश शर्मा ने बताया, ‘2024-25 की शुरुआत से कुछ रूट्स पर हवाई टिकटों की एडवांस बुकिंग का किराया आखिरी वक्त में की जाने वाली बुकिंग से जुड़े किराये से ज्यादा प्रीमियम पर देखने को मिल रहा है।’
फेस्टिव बुकिंग
ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल के डेटा के मुताबिक, इस साल दशहरा और दिवाली के दौरान औसत फेस्टिव बुकिंग में पिछले साल के मुकाबले 20-25 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही और कंज्यूमर्स द्वारा औसत खर्च में 8-10 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला है। EaseMyTrip (EMT) के को-फाउंडर और सीईओ निशांत ने बताया, ‘दिवाली की छुट्टियों से पहले बुकिंग में जबरदस्त तेजी रही।’