Markets

Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

अक्टूबर एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। IT, बैंकिंग, FMCG शेयरों में दबाव रहा जबकि ऑटो, रियल्टी, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। फार्मा, इंफ्रा, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553.12 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79,389.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,205.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Cipla | CMP: Rs 1,553 | शेयर आज 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1303 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।कंज्यूमर हेल्थ सेगमेंट में सालाना 21 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई, जिसका नेतृत्व Nicotex, Omnigel और Cipladine जैसे टॉप परफॉर्मिंग प्रोडक्ट्स ने किया। सिप्ला के उत्तरी अमेरिका के कारोबार ने तिमाही में 237 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 4 फीसदी अधिक है।

 

IRB Infrastructure Developers | CMP: Rs 51 |आज स्ट़ॉक में दबाव देखने को मिला। सितंबर तिमाही में आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.3 फीसदी बढ़कर 99.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.1% गिरकर 1,585.8 करोड़ रुपये और EBITDA भी 3.5 फीसदी गिरकर 766.7 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि मार्जिन 2.80 फीसदी बढ़कर 48.3 फीसदी पर पहुंच गया। अदर इनकम 129.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 165.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Dabur India | CMP: Rs 541 | एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटे। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 425 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ को 425 करोड़ रुपये आंका था। FMCG सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी का जुलाई-सितंबर का रेवेन्यू 5 फीसदी गिरकर 3029 करोड़ रुपये रह गया, जो कि 3076 करोड़ रुपये के पोल अनुमान के अनुसार है।

DCM Shriram | CMP: Rs 1,039 | डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शेयरों में आज 31 अक्टूबर को 10 फीसदी से अधिक की मजबूत रैली देखी गई। डीसीएम श्रीराम ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 62.92 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 32.24 करोड़ रुपये से 95.16 फीसदी अधिक है। फर्म की कुल आय 11.8 प्रतिशत बढ़कर 3,183.98 करोड़ रुपये हो गई, जबकि खर्च 10.29 फीसदी बढ़कर 3,088.21 करोड़ रुपये हो गया।

Tata Power Company | CMP: Rs 440 | शेयर आज 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल, जेएम फाइनेंशियल और नोमुरा ने स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी है। वहीं म़ॉर्गन स्टैनली ने इसको ओवरवेट रेटिंग दी है।

Nifty IT | अमेरिकी बड़े टेक शेयरों द्वारा अपनी आय रिपोर्ट में खराब प्रदर्शन के बाद सूचकांक में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। मेटा प्लेटफॉर्म्स ने अपने तीसरी तिमाही के परिणामों में उम्मीद से कम उपयोगकर्ता संख्या की घोषणा की, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के राजस्व वृद्धि मार्गदर्शन उम्मीदों से कम रहा।

Waaree Energies | CMP: Rs 2,751 | आज इस शेयर 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली और शेयर रिकॉर्ड हाई लगाता नजर आया। 70 प्रतिशत प्रीमियम के साथ ब्लॉकबस्टर शुरुआत के बाद यह Waaree Energies अब अपने 1,503 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 80 प्रतिशत से अधिक उछल गया है।

L&T | CMP: Rs 3,616 per share | शेयर आज 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उस 553.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 10.54 अधिक है। हालांकि पिछली दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 13.5 फीसदी की गिरावट आई है। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर 2,320 करोड़ रुपये रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top