Multibagger IPO: दिवाली के मौके अगर आप किसी ज्लेवरी स्टॉक में किस्मत आजमाना चाहते हैं तो मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दिसंबर 2023 में लिस्टिंग के बाद इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 0.62 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक NSE पर 292.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,879 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 329.85 रुपये और 52-वीक लो 88.85 रुपये है।
IPO निवेशकों को 430% का शानदार रिटर्न
इस कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2023 में 52-55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इसके शेयरों की 26 दिसंबर 2023 को शानदार लिस्टिंग हुई थी और इसने अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया था। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 98 प्रतिशत उछलकर 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों में तेजी लिस्टिंग के बाद भी जारी रही और अब यह 292 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।
जिन निवेशकों को आईपीओ के शेयर अलॉट हुए थे और जिन्होंने अब तक शेयर होल्ड किया है, वे एक साल से भी कम समय में करीब 430 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं। वहीं, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 167 फीसदी भाग चुके हैं। मोतीसंस ने इस महीने की शुरुआत में 1 अक्टूबर 2024 को ₹329.90 का रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया था। हालांकि, तब से इसमें करीब 13 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
Motisons Jewellers का Q2 रिजल्ट
मोतीसंस ने अपने Q2 FY25 नतीजों के अनुसार रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में मजबूत ग्रोथ दिखाई। कंपनी की शुद्ध बिक्री 21 फीसदी बढ़कर ₹109.34 करोड़ हो गई। वहीं, नेट प्रॉफिट 101 फीसदी बढ़कर ₹10.40 करोड़ हो गया, जो Q2FY24 की तुलना में अधिक है।
कंपनी के छमाही नतीजे भी पॉजिटिव रहे। इसकी शुद्ध बिक्री 12 फीसदी बढ़कर ₹198.06 करोड़ हो गई। वहीं, शुद्ध लाभ H1 FY25 में लगभग 57 फीसदी बढ़कर ₹16.73 करोड़ हो गया। पूरे वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने वार्षिक शुद्ध बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि हासिल की, जो कि ₹416.76 करोड़ रही। पिछले वर्ष की तुलना में शुद्ध लाभ में 46 फीसदी की वृद्धि हुई, जो कि ₹32.23 करोड़ हो गई।
Motisons Jewellers का कारोबार
मोतीसंस ज्वेलर्स ने 1997 में जयपुर में एक शोरूम के साथ अपना ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया और बाद में मोतीसंस ब्रांड के तहत 4 शोरूम तक नेटवर्क का विस्तार किया। कंपनी ने पिछले वर्षों में बेहतर वित्तीय आंकड़े दर्ज किए हैं। मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 50.5 फीसदी बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 16.5 प्रतिशत बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया। जून FY24 को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 86.7 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 5.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में Won’t बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।