Markets

TATA POWER: बेहतर नतीजों के बाद शेयर को लगे पंख, ब्रोकरेज भी बुलिश, जानिए कितनी आएंगी तेजी

TATA POWER Share: दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजों से टाटा पावर (TATA POWER ) का शेयर 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में 4% से ज्यादा का उछाल आया है। टाटा पावर के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली ने “ओवरवेट” नजरिया दिया है। सुबह 10.45 बजे के आसपास टाटा पावर का शेयर एनएसई पर 12.60  रुपये यानी 2.96 फीसदी की बढ़त के साथ 439.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

बता दें कि सितंबर तिमाही में टाटा पावर कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 21.1 फीसदी बढ़कर 3,745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.3% गिरकर 15,697.7 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान मार्जिन 4.30 फीसदी बढ़कर 23.9 फीसदी पर पहुंच गया।

दूसरी तिमाही में सोलर EPC की ऑर्डर बुक 15,900 करोड़ रुपये पर रहा। क्लीन और ग्रीन पोर्टफोलियो 12.9 GW के पार निकला है। जबकि 6.4 GW ऑपरेशनल, 6.5 GW अंडर कंस्ट्रक्शन है। कंपनी की ट्रांसमिशन पोर्टफोलियो 7,049 Ckm पहुंचा है।

 

मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 577 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर का जनरेशन, T&D और ग्रीन प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा। मैनेजमेंट का FY26 तक 5GW RE कैप्टिव जनरेशन कमीशन करने का प्लान है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top