Markets

टाटा पावर, L&T सहित इन 6 शेयरों में होगी कमाई! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट

Brokerage Radar: ब्रोकरेज हाउसों ने आज 31 अक्टूबर के कारोबार से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। इनमें लार्सन एंड टुब्रो (L&T), सिप्ला, डाबर इंडिया टाटा पावर और वोल्टास जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। इसके चलते आज के कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स ने इस शेयरों को लेकर क्या टारगेट दिए हैं।

1. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,891 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने एक और तिमाही में मजबूत एग्जिक्यूशन और वर्किंग कैपिटल पोजीशन बनाए रखी। पिछले साल के ऊंचे बेस के कारण ऑर्डर इनफ्लो में कमी आई है, लेकिन मैनेजमेंट ने गाइडेंस को बरकरार रखा है।

वहीं नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 4,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके रिस्क-रिवार्ड का रेशियो अनुकूल दिखता है। Q2 में हुए सरप्राइज के बाद FY25 के ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ का लक्ष्य हासिल होता दिख रहा है।

 

Morgan Stanley ने L&T के शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,857 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑर्डर, रेवेन्यू, कोर मार्जिन और नेट वर्किंग कैप सहित मोर्चों पर प्रदर्शन पॉजिटिव है। पहली छमाही में कोर ऑर्डर ₹1.17 लाख करोड़ रहे, जो कमजोर सरकारी खर्च के बावजूद पॉजिटिव संकेत हैं।

इसके अलावा CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 4,151 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में E&C मार्जिन में बढ़त देखी गई। इंफ्रा सेगमेंट में मार्जिन विस्तार ने मार्केट को सरप्राइज किया। FY25 के इनफ्लो गाइडेंस पर भी कंपनी को पूरा भरोसा है।

2. सिप्ला (Cipla)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म CITI ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,830 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि USFDA ने सिप्ला की गोवा फैसिलिटी को VAI के रूप में क्लासिफाई किया है, जिससे जेनेरिक एब्रेक्सेन को मंजूरी मिल सकती है। यह डेवलपमेंट कंपनी की पाइपलाइन के लिए सकारात्मक है।

3. बायोकॉन (Biocon)

गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही में Sales/EBITDA में सालाना आधार पर 4-8% की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन अनुमानों से कम। बायोलॉजिक्स सेगमेंट में 19% की ग्रोथ रही, जबकि जेनरिक्स में कमजोरी का असर पड़ा।

4. डाबर इंडिया (Dabur)

CLSA ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 582 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। डाबर के भारत बिजनेस में पेय पदार्थों में गिरावट देखी गई। कमजोर ऑपरेटिंग मार्जिन के चलते FY25-27 की अनुमानित आय में 7-8% की कटौती की गई है।

5. टाटा पावर (Tata Power)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 577 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर का जनरेशन, T&D और ग्रीन प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा। मैनेजमेंट का FY26 तक 5GW RE कैप्टिव जनरेशन कमीशन करने का प्लान है।

6. वोल्टास (Voltas)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 1,780 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि वोल्टास का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट ग्रोथ प्रोजेक्ट्स बिजनेस में मार्जिन सामान्यीकरण के कारण हुआ। वोल्टास अपनी वॉल्यूम-ग्रोथ रणनीति और प्रोडक्ट एक्सपैंशन के माध्यम से बाजार में हिस्सेदारी बढ़ा रही है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top