Markets

Trade setup for today : 24100-24500 के दायरे से निकलने पर ही साफ होगी बाजार की दिशा, तब तक जारी रहेगा कंसेलीडेशन

Nifty Trade setup : 31 अक्टूबर को होने वाली एफएंडओ कॉन्ट्रैक्टों की मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलीडेशन कायम रहा है। पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद 30 अक्टूबर को निफ्टी में 0.50 फीसदी की गिरावट आई। कुल मिलाकर,निफ्टी पिछले एक हफ्ते से 24,100-24,500 की रेंज में रहा है। जब तक यह ऊपर या नीचे किसी तरफ से इस रेंज को नहीं तोड़ता,कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24,500 से ऊपर टिकता है को फिर इसमें और तेजी आ सकती है। जबकि 24,100 से नीचे की गिरावट से बिक्री का दबाव बढ़ सकता है। जिसके चलते निफ्टी अगस्त के निचले स्तर 23,900 की ओर फिसल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

 

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,309, 24,264 और 24,191

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,455, 24,500 और 24,573

बैंक निफ्टी

Image1130102024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 52,106, 52,221, और 52,407

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,734, 51,619, और 51,433

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 52,336, 52,829

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 51,271, 50,276

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1230102024

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.17 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1330102024

24,000 की स्ट्राइक पर 97.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

Experts views : बाजार ने बना लिया मजबूत बेस, सही वैल्यूएशन वाले लार्जकैप शेयरों पर करें फोकस

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1430102024

बैंक निफ्टी में 51,800 की स्ट्राइक पर 69.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1530102024

51,800 की स्ट्राइक पर 1.1 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1630102024

Image1830102024

वोलैटिलिटी में तेज़ी से बढ़त हुई है और ये ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इससे तेजड़ियों के लिए परेशानी पैदा हो गई है। जब तक वोलैटिलिटी 15 के स्तर से ऊपर बनी रहती है, तब तक सतर्क रहने की ज़रूरत है। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 6.85 प्रतिशत बढ़कर 15.51 के क्लोजिंग लेवल पर पहुंच गया जो 13 अगस्त के बाद सबसे हाई लेवल है।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image2330102024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

36 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1930102024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 36 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

51 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image2030102024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

49 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image2130102024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

48 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image2230102024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image1730102024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 30 अक्टूबर को गिरकर 0.91 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.02 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में बनाए रखे गए स्टॉक: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियामार्ट इंटरमेश, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top