Marico Share Price: FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर में आज 30 अक्टूबर को शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। दरअसल, शेयर में आई यह तेजी कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है। कंपनी की घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है जबकि मुनाफा भी 20 फीसदी बढ़ा है। वहीं आय में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद शेयर पर एक्सपर्ट्स भी बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और नोमुरा ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
फिलहाल सुबह 09: 55 बजे के आसपास एनएसई पर मैरिको का शेयर 32.15 रुपये यानी 5.13 फीसदी की बढ़त के साथ 661.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 433 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹360 करोड़ था।
दूसरी तिमाही में कंपनी की इंटरनेशनल CC ग्रोथ 13% रही है जबकि H2 में कंसो आय ग्रोथ डबल डिजिट में संभव है। वैल्यू एडेड हेयर ऑयल में ग्रोथ 8% घटी है।
कंपनी ने कहा है कि कंपनी को रुरल से अच्छी ग्रोथ मिली है, लेकिन अर्बन डिमांड ठंडी है। HPC और फूड सेगमेंट में डिमांड स्थिर है। FY27 में डिजिटल फर्स्ट ब्रैंड में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन संभव है।
क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय
जेफरीज ने इस शेयर को “Buy”रेटिंग दी है और इसके लिए 800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने भारत में 5% की वॉल्यूम ग्रोथ को सकारात्मक बताया है। उसने कहा कि कंपनी की ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत मांग और महंगाई के कारण राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
नोमुरा ने भी इस शेयर को “Buy” रेटिंग दी है और इसके लिए 760 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैरिको ने Q2 में अच्छा प्रदर्शन किया और मांग में सुधार देखा गया। उसने प्रीमियम और मास मार्केट उत्पादों की बिक्री में उछाल की संभावना जताई है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।