Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- आज कैपिटल गुड्स दिग्गज L&T के दूसरी तिमाही के नतीजे आयेंगे। कंपनी का मुनाफा फ्लैट रह सकता है। रेवेन्यू में 11% की ग्रोथ संभव है। मार्जिन पर भी दबाव दिख सकता है। डाबर, टाटा पावर समेत वायदा की 4 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GSK PHARMA और City Union Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 433 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,476 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,664 करोड़ रुपये रही

 

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 217.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 252.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 957 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 36.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 134 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,293 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.619 करोड़ रुपये रही

4) SHARE INDIA SECURITIES (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 366 करोड़ रुपये से बढ़कर 452 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 112 करोड़ रुपये से बढ़कर 124 करोड़ रुपये रहा

5) HITACHI ENERGY INDIA (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 24.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,228 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,553.7 करोड़ रुपये रही

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) Apollo Hospital (GREEN)

ये शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ। शेयर में 7000 रुपये का लेवल थ्रेसहोल्ड पॉइंट होगा। शेयर 7074-7100 रुपये तक पहुंच सकता है

इसमें 1200-1205 थ्रेसहोल्ड पॉइंट होगा। शेयर में तेजी की उम्मीद है

3) Bank of Baroda (GREEN)

अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। अब 263-265 रुपये के जोन में बाधा नजर आ रही है

4) City Union Bank (GREEN)

शेयर 170-175 रुपये के बड़े सप्लाई जोन के पार निकल गया है। शेयर में अब 186-188 रुपये नया सप्लाई जोन हो सकता है

इसने 5850-5700 रुपये के जोन में छोटा बेस बनाया। 10DEMA के ऊपर टिका तो 5933-5940 रुपये तक पहुंच सकता है

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top