Uncategorized

क्या बैंक निफ्टी को मिला बड़ा ब्रेकआउट? FIIs की कब आएगी खरीदारी? पढ़ें अनिल सिंघवी की राय | Zee Business

 

Editor’s Take: घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार में पिछले दो दिनों में गिरावट को कवर किया है. अक्टूबर सीरीज के अंत के साथ गिरावट वाला माहौल भी गुजरने की उम्मीदें हैं. FIIs की ओर से बिकवाली कम होना भी इस ओर इशारा कर रहे हैं. वहीं, बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी के बीच ये सवाल है कि क्या यहां बड़ा ब्रेकआउट आ गया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी मंथली एक्सपायरी के एडजस्टमेंट्स अहम रहेंगे.

FIIs की बिकवाली हुई कम, खरीदेंगे कब?

अब अक्टूबर सीरीज अंत हो रही है. पूरा महीना बड़ी मंथली बिकवाली रही है, हालांकि, अब थोड़ी सुस्ती आई है. वहीं, वायदा बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में अब सीरीज के अंत में बिकवाली कम होने और और शॉर्ट कवरिंग भी आने की संभावना है. बिकवाली का दबाव कम है लेकिन मंथली एक्सपायरी के एडजस्टमेंट भी होंगे. नई खरीदारी के लिए नवंबर सीरीज की शुरुआत का इंतजार करें.

क्या बैंक निफ्टी को मिला बड़ा ब्रेकआउट?

अनिल सिंघवी ने कहा कि 51600 के ऊपर की क्लोजिंग ब्रेकआउट के लिए काफी थी. इससे कहीं मजबूत 52320 की क्लोजिंग मिली. बैंक निफ्टी पर ‘Buy On Dips’ की रणनीति रहेगी. 52600 के ऊपर बंद होने पर इसमें मजबूती बढ़ेगी. 51250-51550 अब मजबूत सपोर्ट का काम करेगा.

निफ्टी की कमजोरी खत्म होने के मिले संकेत?

निफ्टी की 2 दिनों से मजबूत होने की कोशिश लेकिन कामयाब नहीं हो रहा है. कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए आज 24,500 के ऊपर बंद होना जरूरी है. 24075-24175 अब बेहद मजबूत सपोर्ट रहेंगे. 24500 के ऊपर बंद होने पर 24750 और 25000 होंगे अगले बड़े टारगेट रहेगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top