Markets

Trading Plan: क्या निफ्टी के लिए 24500 के पार जाना होगा मुश्किल, बैंक निफ्टी के लिए 52600 का स्तर बनेगा बड़ी चुनौती?

Nifty Trading Plan : निफ्टी 50 इंडेक्स को पिछले 1 सप्ताह से 24,500 के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जो 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही स्थित है। 29 अक्टूबर को बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में पॉजिटिव क्रॉसओवर एक अच्छा संकेत है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस बाधा (24,500) को पार कर जाता है,तो आगे तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। तब तक निफ्टी के लिए 24,100-24,000 पर बड़ा सपोर्ट होने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी को 52,300 से ऊपर टिके रहने और 52,600 से ऊपर चढ़ने की जरूरत है। ऐसे होने पर इसके लिए अगला रजिस्टेंस 53,000 पर दिख रहा है। जबकि सपोर्ट 51,700 (50-डे ईएमए) पर दिख रहा है।

मंगलवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 128 अंक बढ़कर 24,467 पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी 1,061 अंक या 2.07 फीसदी बढ़कर 52,321 पर पहुंच गया। एनएसई पर 980 शेयरों में गिरावट के मुकाबले करीब 1,520 शेयरों में तेजी आई।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

 

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,800, 25,000 पर अहम रजिस्टेंस और 24,200, 24,000, 23,800 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं। ट्रेडर 24,550-24,600 रेंज से ऊपर नवंबर वायदा में कंडीशनल बाइंग पर विचार कर सकते हैं, जिसमें स्टॉप-लॉस 24,300 से नीचे और लक्ष्य 24,900 और 25,000 के बीच रखा जाना चाहिए।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,740 पर अहम रजिस्टेंस और 24,080 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं। 24,500 से ऊपर 24,370 के स्टॉप-लॉस और 24,600 के लक्ष्य तथा उसके बाद 24,740 के लक्ष्य के लिए लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 25,000 पर अहम रजिस्टेंस और 24,300 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं। किसी गिरावट में 24,400 के आसपास मिलने पर निफ्टी में 24,300 रुपए के स्टॉप लॉस और 24,500-25,000 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।

बैंक निफ्टी – आउटलुक और पोजिशनिंग

धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 52,700, 53,000 पर अहम रजिस्टेंस और 51,800, 51,500, 51,300 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं। ट्रेडर 52,305 के वर्तमान मूल्य पर नवम्बर वायदा खरीदने पर विचार कर सकते हैं, जिसमें स्टॉप-लॉस 51,295 से नीचे तथा लक्ष्य 54,400 और 54,450 के बीच रखने की राय होगी।

आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,600 पर अहम रजिस्टेंस और 51,700 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं। अगर बैंक निफ्टी 52,050 की ओर बढ़ता है और 52,200 से ऊपर ब्रेकआउट देता है तो 51,800 के स्टॉप-लॉस और 52,400-52,600 के लक्ष्य के लिए लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

रियांक अरोड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,600, 53,000 पर अहम रजिस्टेंस और 51,700, 51,000 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी में 51,900-52,000 के आसपास खरीदारी करें, 51,700 के स्टॉप-लॉस के साथ 52,600 और 53,000 का लक्ष्य रखें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top