टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 7% बढ़कर 786 करोड़ रुपये हो गया है। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 734 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान टाइटन का राजस्व 17% बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 8,553 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड से मैनेजमेंट बदलाव तक की डिटेल
इसके साथ ही आभूषण और घड़ी निर्माता कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर ₹11 के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। टाइटन कंपनी के बोर्ड ने मैनेजमेंट में भी बदलाव किया है। सीके वेंकटरमन को कंपनी के प्रबंध निदेशक के तौर पर पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। यह नियुक्ति अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
शेयर का हाल
टाइटन कंपनी के शेयर की बात करें तो 3535.40 रुपये है। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
तमिलनाडु में चार नए स्टोर
इस बीच, टाटा समूह के आभूषण ब्रांड ‘मिया बाय तनिष्क’ ने अपने विस्तार अभियान के तहत तमिलनाडु में चार नए स्टोर खोले हैं। ब्रांड ने 5 मई तक मिया के उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक की छूट देने की पेशकश भी की है। कंपनी ने कहा कि उसने चेन्नई में केली, अड्यार और वेलाचेरी में एक-एक स्टोर और तिरुप्पुर जिले में एक अन्य स्टोर खोला है।