Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार थोड़ी रिकवरी दिखा रहे हैं. सोमवार के बाद मंगलवार भी अच्छा कारोबार देखने को मिला. हां, बाजार में उतार-चढ़ाव भी था, लेकिन इंडेक्सेस ने गिरावट को कवर भी किया. ऐसे में आज बुधवार (30 अक्टूबर) के कारोबार पर खास नजर रहेगी.
ग्लोबल और घरेलू ट्रिगर्स पॉजिटिव ही दिख रहे थे. हां, गिफ्ट निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 24,445 के आसपास दिख रहा था. अमेरिकी वायदा बाजारों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. FIIs ने कल स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में करीब 3000 करोड़ रुपए की खरीदारी की तो कैश में 550 करोड़ रुपए की पिछले 4 महीने में सबसे छोटी बिकवाली आई. वहीं, DIIs की खरीदारी लगातार 26वें दिन जारी रही.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
धनतेरस पर सोने का नया रिकॉर्ड बना. घरेलू बाजार में 79,300 रुपए के पास तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2800 डॉलर के करीब लाइफ हाई बनाया. चांदी में भी 2% का उछाल आया. अमेरिका में लगातार चौथे दिन तेजी के साथ नैस्डैक 150 अंक चढ़कर लाइफ हाई पर बंद हुआ तो उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 150 अंक गिरा. आज आने वाले Q3 GDP आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 75 अंक ऊपर तो निक्केई 350 अंक मजबूत दिखा. मिडिल ईस्ट तनाव ठंडा होने की उम्मीद में कच्चा तेल एक महीने के निचले स्तर पर 71 डॉलर के नीचे फिसला.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव
-
- नैस्डैक लाइफ हाई पर, डाओ 154 अंक गिरकर बंद
-
- कच्चा तेल 1 महीने के निचले स्तर पर $71 के पास
-
- FIIs की कैश में 4 महीने की सबसे छोटी बिकवाली
-
- CONCOR ऑपरेशनली दमदार, Voltas, Marico मिलेजुले
-
- L&T के साथ वायदा की 4 कंपनियों के नतीजे आएंगे