Markets

Pidilite Industries के प्रमोटर्स ने बेची अपनी 11.1% हिस्सेदारी, इन शेयरों में भी बल्क डील

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के दो प्रमोटर्स ने आज 29 अक्टूबर को कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी के प्रमोटर अपूर्वा नरेंद्रकुमार पारेख ने अपने 150000 शेयर बेचे हैं। यह उनकी कुल हिस्सेदारी का 4.8 फीसदी हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लॉक डील 3170 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई। इसके अलावा, एक अन्य प्रमोटर पूर्वी अपूर्वा पारेख ने 50000 शेयर या कंपनी में अपनी कुल हिस्सेदारी का 6.3 फीसदी हिस्सा 3170.00 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेच दिया।

दोनों प्रमोटर्स ने मिलकर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में कुल 11.1 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। हालांकि, दूसरी ओर, पार्कम डाइस एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3170 रुपये प्रति शेयर की समान कीमत पर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के 200,000 शेयर या 0.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी के शेयरों में आज 1.66 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 3108 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

PNB Housing में भी लेन-देन

 

PNB Housing के शेयरों में भी आज बड़े पैमाने पर लेन-देन देखने को मिला। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 900 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पीएनबी हाउसिंग के करीब 10 लाख शेयर या 0.38 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इसी दिन एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी (मॉरीशस) लिमिटेड ने 900 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पीएनबी हाउसिंग के करीब 10 लाख शेयर या 0.38 फीसदी शेयर बेचे। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 29 अक्टूबर को 2.33 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो 922.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

29 अक्टूबर को सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड ने आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के 226,251 शेयर 555.35 रुपये प्रति शेयर पर बेचे। AION ज्योति एलएलसी ने ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड के 5,137,879 शेयर 34.72 रुपये प्रति शेयर पर बेचे।

रामको मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने रामको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 10,700,000 शेयर 232.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे। राजपलायम मिल्स लिमिटेड ने भी रामको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 3,391,500 शेयर 232.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे। इस बीच, रामको सीमेंट्स लिमिटेड ने रामको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 14,091,500 शेयर 232.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

भोलाराम अग्रवाल ने साह पॉलीमर्स लिमिटेड के 148,514 शेयर 105.31 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। अत्यंत कैपिटल इंडिया फंड I ने सास्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के 200,000 शेयर 1,664.17 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जबकि वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी ने सास्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के 200,000 शेयर 1,663.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top