डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DII) ने 29 अक्टूबर को 730 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की है, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 549 करोड़ के शेयरों की बिक्री की। NSE के प्रोविजनल डेटा से यह जानकारी मिली है। DIIs ने 12,823 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि 12,094 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, FIIs ने 15,508 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि 16,057 करोड़ के शेयर बेचे। FIIs इस साल अब तक 2.42 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं, जबकि DIIs ने 5.17 लाख करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
मार्केट व्यू
बीएसई सेंसेक्स 29 अक्टूबर को 363.99 अंक यानी 0.45 पर्सेंट ऊपर 80,369.03 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 127.60 अंक यानी 0.52 की बढ़ोतरी के साथ 24,466.80 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। निफ्टी सूचकां में SBI, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ, ICICI बैंक के शेयरों में ज्यादा बढ़त रही, जबकि टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैब, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो में गिरावट रही।