टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Tata Power Renewable Energy) ने सौर प्रतिष्ठानों के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (MSE) को फाइनेंस ऑप्शन मुहैया कराने के लिए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के साथ साझेदारी की है. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह करार MSE को 10 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक के लोन की पेशकश करके बिना गारंटी के सोलर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग उपलब्ध कराएगा.
कंपनी ने कहा कि ये लोन बैंक की क्रेडिट अप्रूवल पर निर्भर हैं, इनके लिए 20 फीसदी मार्जिन की जरूरत होती है और ये प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ आते हैं और इनकी अवधि सात साल तक होती है. टीपीआरईएल के सीईओ एंड एमडी दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी के जरिये हम एमएसई को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए आसान फंडिंग मुहैया करा रहे हैं. यह न केवल उन्हें परिचालन लागत कम करने में मदद करेगा बल्कि ग्रीन एनर्जी की तरफ कदम बढ़ाने में भी सहयोग करेगा.’’
टाटा पावर की अनुषंगी टीपीआरईएल सौर, पवन, हाइब्रिड, फ्लोटिंग सौर एवं भंडारण प्रणाली जैसी रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास से जुड़ी हुई है. कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल सोलर प्रोजेक्ट्स को फंड मुहैया कराने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई लेंडर सोलर कंपनियों से जुड़े हुए हैं. पिछले सप्ताह सोलेक्स एनर्जी ने कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल और संस्थागत ग्राहकों को 10 करोड़ रुपये तक के सौर वित्तपोषण के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी की थी.