Markets

शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 6 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है Angel One के देवांग शाह, wavesstrategy.com के आशीष कयाल और SSJ Finance की विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर देवांग शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 1.1% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 1.4% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Angel One के देवांग शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Lupin

 

देवांग शाह ने इस स्टॉक में 2181 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2327 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2155 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Kirloskar Brothers

आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 1820 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1755 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1980 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

SSJ Finance की विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Cummins

विरल छेड़ा ने इसमें 3408 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3300 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Angel One के देवांग शाह का कमाईवाला शेयरः BUY HCL Tech

देवांग शाह ने इस स्टॉक में 1860 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1960 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1835 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

SSJ Finance की विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Escort Kubota

विरल छेड़ा ने इसमें 3576 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3450 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Angel One के देवांग शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Piramal Pharma

देवांग शाह ने इस स्टॉक में 253 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 272 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 243 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top