IPO

Danish Power IPO Listing: ₹380 के शेयर ने 50% प्रीमियम पर मारी एंट्री, फिर मुनाफावसूली के चलते लगा लोअर सर्किट

Danish Power IPO Listing: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दानिश पावर के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई लेकिन फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 126 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 380 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 570.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 50 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Danish Power Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 541.50 रुपये (Danish Power Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 42.5 फीसदी मुनाफे में हैं।

Danish Power IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

दानिश पावर का ₹197.90 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 126.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 104.79 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 275.92 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 79.88 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 52.08 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी फैक्ट्री शेड की बिल्डिंग बनाने और अतिरिक्त प्लांट-मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Danish Power के बारे में

जुलाई 1985 में बनी दानिश पावर कई प्रकार के ट्रांसफॉर्मर बनाती है। यह सोलर पावर प्लांट और विंड फार्म के रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए इनवर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर बनाती है। यह ऑयल और ट्राई टाइप के पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स, कंट्रोल रिले पैनल्स और ऑफर सबस्टेशन ऑटोमेशन सर्विसेज भी बनाती है। इसके क्लाइंट्स टाटा पावर सोलर सिस्टम, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी, जैक्सन ग्रीन, एबीबी इंडिया और टारेंट पावर जैसी कंपनियां हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसे 38.07 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 334.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 9.98 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 72.73 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top