Markets

Ambuja Cements का मुनाफा 42 प्रतिशत गिरा, क्या स्टॉक भी गिरेगा, जानें ब्रोकरेज की राय

Ambuja Cements share price: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे को सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते झटका लगा। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 1 प्रतिशत से थोड़ी अधिक की तेजी के साथ 7,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका EBITDA भी 15 प्रतिशत गिरकर 1,111 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि ऑपरेटिंग कॉस्ट प्रति टन 4 प्रतिशत गिरकर 4,497 रुपये पर आ गया। कंपनी के नतीजों के बाद स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इस न्यूट्रल नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON AMBUJA CEMENTS

MORGAN STANLEY On Ambuja Cements

मॉर्गन स्टैनली ने अंबुजा सीमेंट्स पर ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 775 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वॉल्यूम अनुमान से कहीं अधिक थे। उम्मीद से बेहतर रियलाइजेशन से स्टैंडअलोन और कंसोलिडेशन वॉल्यूम को फायदा हुआ। कंसोल ओपेक्स थोड़ा अधिक रहा। EBITDA/t सितंबर तिमाही में 780/टन रहा जो कि 697/टन के अनुमान से अधिक रहा।

 

गोल्डमैन सैक्स ने अंबुजा सीमेंट्स पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के कंसोलिडेटेड वॉल्यूम में साल-दर-साल 8% की वृद्धि हुई है। तिमाही आधार पर रियलाइजेशन 1% ज्यादा रहा। ये अल्ट्राटेक और डालमिया से बेहतर रहा।

Ambuja Cements के स्टॉक का हाल

आज अंबुजा सीमेंट्स का स्टॉक गिरावट पर कारोबार करते नजर आया। सुबह 9.43 बजे ये स्टॉक 0.40 प्रतिशत या 2.15 रुपये नीचे गिरकर 567.05 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम लेवल 706.95 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम लेवल 404.05 रुपये रहा है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top