Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- निफ्टी की 4 कंपनियां मारुति, सिप्ला, ADANI ENTERPRISES और ADANI PORTS के आज नतीजे आएंगे। मारुति का मुनाफा 2% बढ़ सकता है। मार्जिन पर हल्का दबाव भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आज के ही दिन वायदा में 5 कंपनियां रिजल्ट का ऐलान करेंगी। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए JSW INFRASTRUCTURE और DIXON TECHNOLOGIES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDYS LABORATORIES (GREEN)

कब्ज के इलाज की ‘Elobixibat’ ने नाम से दवा लॉन्च की

 

2) JSW INFRASTRUCTURE (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 254.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 371.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 848.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,001.4 करोड़ रुपये रही

3) PRESTIGE ESTATES (GREEN)

कंपनी ने बेंगलुरू में 17.45 एकड़ जमीन 462 करोड़ रुपये में खरीदी। रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए जमीन खरीदी

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 954 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,056.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 2,056.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,367.3 करोड़ रुपये रही

5) TAMILNAD MERCANTILE BANK (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 273.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 303.2 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 532.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 596 करोड़ रुपये रहीl

यतिन मोता की टीम

तिमाही आधार पर Q2 में मुनाफा 401 करोड़ रुपये से बढ़कर 431 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3,520 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,697.3 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 193 करोड़ रुपये रही

3) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

कंपनी ने सेलेकॉर गैजेट्स के साथ करार किया। वॉशिंग मशीन बनाने के लिए कंपनी ने करार किया

4) ARVIND FASHIONS (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 21.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 29.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1170 करोड़ रुपये से बढ़कर 1270 करोड़ रुपये रही

5) ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 180 करोड़ रुपये से बढ़कर 240 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 330 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये रही

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%