Markets

Gainers & Losers: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 28 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रहीकारोबार के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 80,005.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 158.35 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 24,339.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Bank of Baroda | CMP: Rs 249.76 | आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी और ब्याज से आय भी 7 फीसदी बढ़ी है। Q2 में मुनाफा और आय ग्रोथ मजबूत रही है। SMA बुक 0.47% रही जबकि मार्केट की स्थिति देखते हुए डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी है। Q2 में घरेलू लोन ग्रोथ 12.5% रही। स्लिपेजेज रेश्यो, क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस रेंज के मुताबिक रहा।

Praj Industries | CMP: Rs 701.35 | आज यह शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 62.4 करोड़ रुपये से घटकर 53.8 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 882.3 करोड़ रुपये से घटकर 816.2 करोड़ रुपये रही

Interglobe Aviation | CMP: Rs 4,016 | आज शेयर 8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के खराब वित्तीय नतीजों ने शेयर में बिकवाली को ट्रिगर किया। सितंबर 2024 तिमाही में इंडिगो को 986.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 188.9 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। EBITDA घटकर 2434 करोड़ रुपये रह गया। EBITDA मार्जिन भी कम होकर 14.3 प्रतिशत पर आ गया।

DLF | CMP: Rs 821.55 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजों से मार्केट पार्टिसिपेंट्स खुश हैं और शेयर में खरीद बढ़ी है। सितंबर 2024 तिमाही में DLF का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 621.89 करोड़ रुपये था।​ ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1347.68 करोड़ रुपये था।

Bandhan Bank | CMP: Rs 184.35 | आज यह शेयर 10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बैंक की दमदार परफॉरमेंस ने शेयर में जान फूंकी। तिमाही के दौरान बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 937.44 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 721.16 करोड़ रुपये था। ब्याज से आय बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 4,492 करोड़ रुपये थी। बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया और 30 सितंबर 2024 तक ग्रॉस एनपीए, ग्रॉस एडवांसेज का 4.68 प्रतिशत रहा। एक साल पहले यह 7.32 प्रतिशत था।

YES Bank | CMP: Rs 20.66 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बैंक का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन अधिकतर एनालिस्ट्स की उम्मीद से अच्छा रहा है। यस बैंक के शुद्ध मुनाफे में 145 प्रतिशत या करीब ढाई गुना की भारी उछाल आई और यह 553 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक का शुद्ध मुनाफा 225 करोड़ रुपये रहा था।बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी सितंबर तिमाही के दौरान मजबूत ग्रोथ देखी गई और यह 14.3 फीसदी बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,925 करोड़ रुपये रहा था।

ICICI Bank | CMP: Rs 1,294.40 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 18.8 प्रतिशत बढ़कर 12,948 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कोर शुद्ध ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रही।

IDFC First Bank | CMP: Rs 66.50 |आज इस स्टॉक में दबाव देखने को मिला। IDFC फर्स्ट बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा में 73 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। बैंक का शुद्ध मुनाफा 200.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में करीब 751 करोड़ रुपये रहा था।

Coal India | CMP: Rs 443.75 | आज यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 22 फीसदी घटकर 6,274.80 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,048.64 करोड़ रुपये था।वहीं कंपनी की कंसॉलिडेटेड इनकम सितंबर तिमाही में घटकर 32,177.92 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 34,760.30 करोड़ रुपये था। कोल इंडिया, दुनिया की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top