Tata Tech Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने आज 3 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 28 फीसदी घटकर 157 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 217 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 7 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि दिसंबर तिमाही में इसने 170.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी घटकर 1,301 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,402 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 0.9 फीसदी बढ़ा है।
हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024 में टाटा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 624 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 679.3 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी EBITDA मार्जिन 15 फीसदी रहा।
टाटा टेक ने बताया, “हमने वित्त वर्ष 2024 में कुल 12 बड़े डील्स किए। इसमें एक 5 करोड़ डॉलर से अधिक की बड़ी डील भी शामिल है। वहीं 5 डील की साइज 1.5 से 2.5 करोड़ डॉलर के बीच है। ”
Tata Tech ने डिविडेंड का किया ऐलान
कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने हर शेयर पर 8.40 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 1.65 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस तरह कंपनी हर शेयर पर कुल 10.05 रुपये का डिविडेंड देगी। टाटा टेक ने बताया कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
वारेन केविन हैरिस की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी
नतीजों के अलावा कंपनी के बोर्ड ने वारेन केविन हैरिस को साढ़े 3 साल के लिए दोबारा सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त करने की भी मंजूरी दी। उनका नया कार्यकाल 9 सितंबर 2024 से लेकर 8 मार्च 2028 तक होगा।
टाटा टेक के शेयर शुक्रवार 3 मई को 0.48 फीसदी गिरकर 1,085 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव 17.36 फीसदी गिरा है।