Uncategorized

Stocks to Watch: ICICI Bank, IndiGo, Coal India, ITD Cement और Hindustan Zinc के शेयरों पर रखें नजर – stocks to watch keep an eye on the shares of icici bank indigo coal india itd cement and hindustan zinc – बिज़नेस स्टैंडर्ड

आज इन कंपनियों के Q2 रिजल्ट पर रहेगी निवेशकों की नजर

भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल, बीएचईएल, अदाणी पावर, पंजाब नेशनल बैंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अंबुजा सीमेंट्स, अरविंद, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, डालमिया भारत शुगर, फेडरल बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडेजीन, इंडियन बैंक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, केफिन टेक्नोलॉजीज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, पारस डिफेंस, फाइजर, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, श्री रेणुका शुगर्स, स्किपर और टाटा टेक्नोलॉजीज आज यानी 28 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

आज इन कंपनियों के शेयरों पर रखें पैनी नजर, करा सकते है अच्छी कमाई

IDBI Bank: केंद्रीय वित्त मंत्रालय मार्च 2025 तक आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद कर रहा है। मामले से अवगत एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उक्त अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा छांटे गए बोलीकर्ताओं को ‘उचित एवं उपयुक्त’ प्रमाणपत्र देने के बाद सरकार आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रही है और पूरी प्रक्रिया के चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। हम बोलीकर्ताओं को नवंबर के दूसरे हफ्ते तक वर्चुअल डेटा तक पहुंच मुहैया कराएंगे।’

Ambuja Cements: कंपनी ने हाल ही में अपने चूना पत्थर भंडार को बढ़ाकर 8 अरब टन कर लिया है। इसके मुकाबले अल्ट्राटेक सीमेंट के पास 10 अरब टन भंडार था। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण विभिन्न राज्यों की नीलामी में रणनीतिक भागीदारी है। वित्त वर्ष 2024 में अंबुजा सीमेंट्स ने नीलामी के जरिये 58.7 करोड़ टन चूना पत्थर भंडार की बोली जीती है। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के शुरुआती तीन महीनों के दौरान 27.5 करोड़ टन भंडार और बढ़ाया है।

ICICI Bank: बैंक ने दूसरी तिमाही में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,746 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,261 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गई, जबकि सकल एनपीए क्रमशः 2.15 प्रतिशत से घटकर 1.97 प्रतिशत पर आ गया। शुद्ध एनपीए भी पिछले तिमाही के 0.43 प्रतिशत से घटकर 0.42 प्रतिशत हो गया।

InterGlobe Aviation: इंडिगो ने दूसरी तिमाही में 986.7 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी 188.9 करोड़ रुपये के लाभ में थी। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 13.6 प्रतिशत बढ़कर 16,969.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 14,944 करोड़ रुपये था।

Bank of Baroda: बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5,238 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 4,253 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय 7.3 प्रतिशत बढ़कर 11,622 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर, सकल एनपीए 2.88 प्रतिशत से घटकर 2.50 प्रतिशत हो गया, जबकि शुद्ध एनपीए 0.69 प्रतिशत से घटकर 0.60 प्रतिशत पर आ गया। 

Coal India: दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 6,274.8 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 8,048.6 करोड़ रुपये था। इसी तरह, कंपनी के रेवेन्यू में 6.4 प्रतिशत की गिरावट आई, और यह 30,673 करोड़ रुपये रहा। कोल इंडिया ने FY25 के लिए 15.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

Torrent Pharmaceuticals: कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 17.4 प्रतिशत बढ़कर 453 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 386 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 8.6 प्रतिशत बढ़कर 2,889 करोड़ रुपये हो गया।

ITD Cementation India: अदाणी समूह की रीन्यू एक्जिम डीएमसीसी आईटीडी सीमेंटेशन में 46.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,204 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है, और कंपनी के लिए 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश की योजना है।

Life Insurance Corporation of India: एलआईसी FY25 तक बॉन्ड फॉरवर्ड रेट एग्रीमेंट (FRA) मार्केट में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिससे उसके गैर-भागीदार खंड में जोखिम कम करने में मदद मिलेगी। इस कदम से लंबे समय की बॉन्ड की मांग बढ़ने की संभावना है, जो बॉन्ड बाजार की गतिशीलता को प्रभावित कर सकता है।

Hindustan Zinc: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक की अगले कुछ साल में अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना कर 20 लाख टन करने की योजना है। इसके लिए कंपनी दो अरब डॉलर या करीब 17,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने यह जानकारी दी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,248.85  1.43%  
NIFTY BANK 
₹ 52,127.05  1.94%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,082.80  1.22%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,293.80  2.24%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,770.30  1.42%  
CIPLA LTD 
₹ 1,498.45  0.80%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 799.45  1.07%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 847.15  3.81%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,696.40  0.19%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,581.10  0.75%  
WIPRO LTD 
₹ 583.25  2.03%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,305.50  2.15%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 144.97  1.53%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 661.80  1.49%